कानपुर(ब्यूरो) कानपुर से एक नवंबर से इंडिगो एयरलाइन मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए 180 सीटर प्लेन से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। मौजूदा दौर में एयरलाइन इंडस्ट्री में मार्केट लीडर का दर्जा रखने वाली इंडिगो एयरलाइन का यूपी में यह सातवां शहर होगा। जहां से वह डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। सैटरडे को कंपनी के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेस कर इंडिगो एयरलाइन की कानपुर से शुरू होने वाली फ्लाइटों के बारे में जानकारी दी। एयरलाइन के सीनियर मैनेजर सेल्स दीपक खरे, मनीष पुरी ने इस दौरान जानकारी दी कि इंडिगो ने कानपुर से फ्लाइट शुरू करने से पहले ठीक से रिसर्च की है। नया एयरपोर्ट टर्मिनल शुरू होने के बाद कानपुर से और भी शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करेंगे।

अनगिनत कनेक्टिंग फ्लाइटें मिलेगी
इंडिगो एयरलाइन के अधिकारी मनीष पुरी ने जानकारी दी कि कंपनी की एविएशन सेक्टर में 57 परसेंट की हिस्सेदारी है। 71 एयरपोर्ट पर फ्लाइटें चल रही हैं। कानपुर से तीनों शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की तो टाइमिंग है। उसके मुताबिक अनगिनत नेशनल, इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिल सकेंगी। पैसेंजर लोड कम होने के चलते हम फ्लाइट निरस्त नहीं करते। कानपुर एयरपोर्ट पर आईएलएस-1 लगा हुआ है। ऐसे में सर्दियों में कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ प्रॉब्लम हो सकती है,लेकिन उसे मैनेज किया जा सकता है। 180 सीटर प्लेन के साथ हम कानपुर में सर्विस शुरू कर रहे हैं। अभी तक उम्मीद के बेहतर नतीजे मिल रहे हैं। फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।