- नए पेशेंट मिलने से एक्टिव केसेस की संख्या 924 पहुंची, 99 पेशेंट हुए रिकवर, चार पेशेंट ने तोड़ा दम

KANPUR: वेडनसडे को सिटी में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए पेशेंट मिले। नवंबर महीने में अभी तक एक दिन में इतने कोरोना संक्रमित नहीं मिले। वेडनसडे को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 131 रही। हालांकि वेडनेस डे को 4,916 सैंपल्स की जांच की गई। सिटी में 99 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स ने इसे मात भी दी और स्वस्थ हो गए। वहीं कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 924 हो गई। वहीं चार कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। एलएलआर हॉस्पिटल में तीन तो नारायणा मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हुई।

इन एरियाज के संक्रमितों की मौत

नवाबगंज-57 साल पुरुष, किदवई नगर- 73 सा पुरुष, नौबस्ता-46 साल पुरुष, आचार्य नगर- 67 साल महिला।

इन एरियाज में मिले नए संक्रमित-

रंजीत नगर,नर्वल,हंसनगर, नारियल बाजार, जवाहर नगर,जनरलगंज, चुन्नीगंज,भन्नानापुरवा,नारामऊ,देहली सुजानपुर,गोविंद नगर, पोखरपुर, लाजपत नगर, स्वरूप नगर, विष्णुपुरी, तिलक नगर, हरजेंदर नगर, श्याम नगर, पनकी, रेलवे कॉलोनी, साकेत नगर, गुजैनी, बर्रा, रतनलाल नगर, विकास नगर, खलासी लाइन, शास्त्री नगर, काकादेव, नवाबगंज, मेडिकल कॉलेज कैंपस, नानकारी, कर्नलगंज, विश्वबैंक, तलाक महल,दबौली, चमनगंज।

2634 एंटीजेन टेस्ट

वेडनसडे को सिटी में कोरोना जांच के लिए 4916 सैंपल लिए गए। इसमें से सबसे ज्यादा 2634 की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच की गई। जिसमें 30 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 2244 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए 38 सैंपल लिए गए।

67 होम आइसोलेशन से

सिटी में होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटलों में इलाज के बाद 99 कोरोना संक्रमित रिकवर हो गए। 67 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में सही हुए तो 32 को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 14 संक्रमित सही होने के बाद एलएलआर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए। जबकि 12 को रिजेंसी हॉस्पिटल से और 2 को एसपीएम हॉस्पिटल से छुट्टी मिली। सिटी में अब तक कुल 27609 कोरोना संक्रमित सही हो चुके हैं।

आईसीयू में बढ़े पेशेंट्स

एलएलआर हॉस्पिटल में बने सिटी के सबसे बड़े कोविड आईसीयू में कोरोना वायरस से संक्रमित क्रिटिकल मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है.मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वेडनसडे को न्यूरेा साइंस सेंटर में बने कोविड आईसीयू में 58 पेशेंट्स भर्ती थे। जबकि होल्डिंग एरिया में 56 पेशेंट्स भर्ती थे.उन्होंने बताया कि क्रिटिकल पेशेंट्स के ट्रीटमेंट के लिए हर वक्त पूरा स्टॉफ अलर्ट मोड पर है। पेशेंट्स बढ़ने पर सभी तरह के जरुरी संसाधनों का भी इंतजाम किया गया है।