कानपुर (ब्यूरो) मालूम हो फ्राईडे को इनकम टैक्स विभाग ने पम्पी जैन, फौजान मलिक के कानपुर, कन्नौज घर व प्रतिष्ठानों, रिश्तेदारों के यहां छापे मारे थे। पम्पी जैन के कन्नौज स्थित घर से अभी तक कोई अघोषित नकदी नहीं मिली है, लेकिन मुंबई स्थित घर से दो करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया है। इनकम टैक्स विभाग के छापे में पता चला है कि एमएलसी व इत्र कारोबारी पम्पी जैन ने मिडिल ईस्ट के देशों से 40 करोड़ रुपया अपने बिजनेस में लगाया है। इस रकम को किस रास्ते लाया गया। सही प्रक्रिया अपनाई गई या किसी अवैध तरीके से इसे बिजनेस में लगाया गया। इसकी जांच चल रही है।
10 करोड़ लेनदेन के प्रमाण
पम्पी जैन की फैक्ट्री से जो स्टॉक मिला है। उसका स्टॉक रजिस्टर से सत्यापन कराया जा रहा है। जांच में यह भी तथ्य पता चल रहा है कि पम्पी जैन ने अपने बिजनेस में लाभ कम करके दिखाया है। कन्नौज के इत्र कारोबारी फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर से आयकर अधिकारियों ने ढाई करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। वहीं उनके दिल्ली स्थित घर से अधिकारियों को 10 करोड़ रुपए कैश लेनदेन किए जाने के प्रमाण मिले हैं। अधिकारियों को कन्नौज, दिल्ली में चार लॉकर भी मिले हैं। जिन्हें फिलहाल सील करा दिया गया है। लॉकरों की आगे जांच की जाएगी।