- कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव को लेकर तैयारियों को लेकर सीएम के सामने अधिकारियों ने रखा खाका
- कुल 1083 बेड बढ़ाए जाएंगे, हैलट में बढ़ेंगे 440 बेड, तीन सीएचसी के लिए 3.65 करोड़ मिले
KANPUR: कोरोना वायरस की थर्ड वेव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सैटरडे को इस संबंध में समीक्षा करने कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भी इसका खाका पेश किया गया। शहर में थर्ड वेव से निपटने को लेकर कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बेड कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। मौजूदा 2883 बेड की कैपेसिटी बढ़कर 3966 बेड हो जाएगी। कुल 1083 बेड बढ़ाए जाएंगे। सबसे ज्यादा 440 बेड एलएलआर अस्पताल में बढ़ेंगे। जिसमें हर बेड पर सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 1.85 करोड़ रुपए भी राहत आपदा मोचक निधि से दिए जाएंगे।
-----------------
2883 बेड की कैपेसिटी बढ़कर 3966 बेड की हो जाएगी
1.85 करोड़ रुपए राहत आपदा मोचक निधि से दिए जाएंगे।
13 प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भी 493 बेड बढ़ाने की तैयारी
1187 बेड थे नवंबर 2020 तक कानपुर में कोविड ट्रीटमेंट के
तीन सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट
जो 1083 बेड कोविड ट्रीटमेंट के लिए बढ़ने हैं। उसमें से 150 बेड बिल्हौर, घाटमपुर और सरसौल सीएचसी में बढ़ेगे। तीनों में 50-50 बेड के कोविड अस्पताल बनेंगे। इसके लिए उन्हें कुल 3.65 करोड़ रुपए भी स्वीकृत कर दिए गए हैं। घाटमपुर सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट मंजूर हो चुका है। जबकि बिल्हौर में इसे लगाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। जबकि सरसौल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट अभी प्रस्तावित है। इसके अलावा 13 प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड ट्रीटमेंट के लिए 493 बेड बढ़ाने के लिए बातचीत की चल रही है।
हर अस्पताल में कोविड वार्ड नहीं
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम के सामने एक जनप्रतिनिधि की ओर से हर प्राइवेट अस्पताल में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए कोविड वार्ड बनाने का सुझाव दिया गया। हांलाकि सीएम ने इससे मना कर दिया और डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने पर जोर दिया। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि नवंबर 2020 तक कानपुर में कोविड ट्रीटमेंट के लिए 1187 बेड थे। जबकि अब 2883 बेड हैं। जिसे बढ़ा कर 3966 बेड किया जाएगा।