कानपुर (ब्यूरो) चेन्नई स्थित आईसीएफ कोच फैक्ट्री के पीआरओ जीवी वैंकटेशन ने बताया कि वंदेभारत एक्सप्रेस की सीट में बदलाव किया गया है। इसका मॉडल रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। जिसको हरी झंडी मिल चुकी है। लिहाजा अब कोचों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिनका आधे से अधिक काम पूरा भी हो चुका है। उन्होने बताया कि पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए कोच के इस्ट्रेक्चर बॉडी की क्वालिटी भी चेंज की गई है।


दिल्ली-वाराणसी रूट में चलेगी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई स्थित आईसीएफ कोच फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे कोचों को दिल्ली-वाराणसी व दिल्ली-कटरा रूट में चलाया जाएगा। वर्तमान में इन रूटों में संचालित की जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के कोचों को मेंटीनेंस कर अन्य रूटों में चलाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक नए कोच अंदर से काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए कोच के अंदर थीम बेस्ड पेंटिंग के साथ पैनल व फ्लोरिंग को नया लुक दिया गया है।


देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से वाया कानपुर होकर वाराणसी के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन है। जिसका शुभारंभ पीएम ने दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया था। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन टी-18 के नाम से भी जानी जाती है। वर्तमान में यह ट्रेनें देश के सिर्फ दो रूट दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-कटरा में चल रही हंै। चेन्नई में वंदेभारत एक्सप्रेस के नए कोच तैयार हो रहे हैं। जिनको दिल्ली-हावड़ा रूट समेत अन्य रूटों में चलाने की तैयारी हैं।