कानपुर (ब्यूरो) राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी द्वारा 75 गांवों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी किया। उपस्थित ग्राम प्रधानों से गवर्नर ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गांवों में महिलाओं का प्रसव अस्पतालों में ही हो। उन्होंने मां के दूध के महत्व के बारे में भी बताया। ग्राम प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं हर लाभार्थी तक पहुंचें। उन्होंने यह भी कहा कि आबादी की दृष्टि से सबसे ज्यादा कैंसर पेशेंट यूपी में है, इसलिए हमें इसके प्रति लोगों को ना सिर्फ जागरूक करना है, बल्कि जरूरतमंदों को उपचार भी पहुंचाना है।
75 गांवों में स्क्रीनिंग परियोजना
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि 7 जनपदों के 75 गांवों व मलिन बस्तियों में नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार परियोजना तथा कैंसर रोगियों के लिए स्क्रीनिंग परियोजना अक्टूबर-नवंबर तक संचालित रहेगी। इस मौके पर गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित ऑडियो बुक का तथा दो शिलालेखों का भी अनावरण किया गया। इसके साथ ही जिला नोडल अधिकारियों को 75 गांवो में रोपित होने वाले पौधे तथा झंडे भेंट किये गए। अमृत महोत्सव के दौरान यूनिवर्सिटी से संबद्ध सात जनपदों के 75 गांवों में 12 से 15 अगस्त तक लगभग 15000 इंडे लगाए जाएंगे।
ये लोग रहे शामिल
कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी, प्रमिला पांडे (महापौर), विधायक नीलिमा कटियार, कमिश्नर डॉ। राजशेखर ,डीएम विशाख जी, प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, अजय कुमार खन्ना(एसबीआई, मुख्य महा प्रबंधक), डॉ। उमेश पालीवाल, डॉ। एसएन प्रसाद, डॉ। अवध दुबे, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, डॉ। प्रवीण कटियार आदि उपस्थितरहे।