कानपुर (ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ प्रदेश में मौजूद हैं। जिनके माध्यम से प्रदेश के संस्थानों व स्टूडेंट्स को मार्ग दर्शन देने में सहायता मिलती है। आईआईटी कानपुर ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अनेक कार्य किए हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप की नीति को क्रियान्वित करने में सहायता, डिफेंस कॉरिडोर में तकनीकी पार्टनर के रूप में सहायता की है। सूना प्रोद्योगिकी के साथ ही गैर सूचना प्रोद्योगिकी पॉलिसी तैयार की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहना एक्सीलेंस सेंटर नोएडा में बना है जो पांच सालों में 250 स्टार्टअप को बढ़ावा देगा।