जेम्स बॉन्ड के निर्माताओं ने भी स्वीकार किया कि इसका शीर्षक कम से कम लंदन में तो राज़ नहीं रह गया था। इस साल के शुरू में जब एक इंटरनेट साइट पर इस नाम को रजिस्टर कराया गया था, तभी से इस नाम के बारे में अटकलें लग रही थीं।

इस शीर्षक का इयन फ़्लेमिंग की कहानियों से कोई संबंध नहीं है और निर्माता बारबरा ब्रोकली सिर्फ़ इतना कहने के लिए तैयार हैं कि इसके कुछ ‘भावनात्मक संदर्भ ’ हैं जिस पर फ़िल्म में ही रोशनी डाली जाएगी।

इस फ़िल्म की घोषणा उस दिन के 50 वर्ष बाद हुई है, जब पहली बार यह स्पष्ट किया गया था कि शाँ कॉनेरी डॉक्टर नो फ़िल्म में सुपर स्पाई का किरदार निभाएंगे।

लंदन के कोरेन्थिया होटल में इस फ़िल्म की शुरुआत के मौक़े पर निर्देशक सैम मैन्डेस ने प्रशंसकों का आश्वस्त किया कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट में ‘क्लासिक बॉन्ड फ़िल्मों के सभी तत्व मौजूद हैं और तमाम अफ़वाहों के बावजूद ख़ूब सारा ऐक्शन भी है.’

भूमिका

डेनियल क्रेग तीसरी बार 007 की भूमिका में हैं जबकि जेवियर बारडेम खलनायक का रोल निभा रहे है। फ़्रेंच अभिनेत्री बेरेनिका मारलोहे को फ़िल्म में सेवेराइन का नाम दिया गया है और वह एक आकर्षक और रहस्यमयी चरित्र की भूमिका निभा रही हैं।

निर्देशक मेन्डेस 1999 में अमेरिकन ब्यूटी को निर्देशित करने के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। फ़िल्म की पटकथा पूर्व बॉन्ड लेखक नील परविस, रॉबर्ट वेड और जॉन लोगान ने लिखी है।

ख़राब आर्थिक माहौल के बावजूद बॉन्ड के निर्माताओं ने स्काई फॉल के बजट में कटौती के कोई संकेत नहीं दिए हैं। निर्माता माइकल विल्सन ने कहा कि इस फ़िल्म का बजट 2008 मे आई फ़िल्म क्वान्टम ऑफ़ सोलेस के आसपास है यानी क़रीब 20 करोड़ डॉलर।

इस फ़िल्म की शूटिंग लंदन के व्हाइट हॉल, स्कॉटलैंड, चीन और तुर्की में होगी। स्काई फॉल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ब्रिटेन में इस फ़िल्म को 26 अक्तूबर 2012 को प्रदर्शित किया जाएगा।

International News inextlive from World News Desk