कानपुर (ब्यूरो)। इंसान हो या फिर भगवानरंग बिरंगे फूल और उनकी महक सभी पसंद हैं। फूलों का एक अलग संसार है। लाखों वैरायटी हैं। सभी अलग रंग, खुशबू और आकर्षण। संडे को कानपुर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी व जेके स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फ्लॉवर शो ऐसे ही कई फूल आकर्षण का केंद्र रहे। एक ही स्पॉट पर देशी व विदेशी फूलों की दर्जनों वैराइटी देखकर मन प्रसन्न हो गया। हॉलैंड के आधा दर्जन से अधिक फूलों की वैराइटी ने सभी मेहमानों का ध्यान खींचा।
शो के साथ कॉम्पटीशन
संडे को फ्लॉवर शो में बड़ी संख्या में कानपुराइट्स फैमिली के साथ पहुंचे। फूलों की डिफरेंट वैराइटी को देखने के साथ उनके बारे में भी जानकारी भी। प्रोग्राम के एंड में फ्लॉवर शो भी ऑर्गनाइज किया गया। इस दौरान कई तरह के कॉम्पटीशन भी आयोजित किए गए। कॉम्पटीशन के विनर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ल्यूपिन, निमेसिया, ट्यूलिप
फ्लॉवर शो में कानपुराइट्स को हॉलैंड में होने वाले ल्यूपिन, निमेसिया, ल्यूपिन, ट्यूलिप व डैफोडिल समेत विभिन्न वैराइटी के विदेशी फूल व पौधे देखने को मिले। ऐसा नहीं है कि यह फूल के पौधे हॉलैंड से आए थे। इन फूलों के पौधे सिटी में भी कुछ शौकीन लोगों ने लगा रखे है। जिन्होंने इस फ्लॉवर शो में भाग लिया था।
एक्सपर्ट से ली जानकारी
कानपुर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की सचिव राजश्री डालमिया ने बताया कि फ्लावर शो में हजारों की संख्या में कानपुराइट्स पहुंचे। शो को देखने के साथ समर, कूल व रेनी सीजन में कौन-कौन से फूल घर के गार्डन में लगाए जा सकते हैं, इसकी भी जानकारी एक्सपर्ट से ली।
गार्डन की बढ़ाएंगे शोभा
फ्लावर शो में मौजूद एक्सपर्ट ने बताया कि समर सीजन में कानपुराइट्स अपने गार्डन में कोचिया, पोर्टुलाका, झिननिया, कॉसमॉस, डहेलिया, सेलेलिया, कोम्सकॉम समेत आदि सुंदर फूलों के पौधों को लगा अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा रेनी सीजन में गुलदावरी, गेंदा, कॉसमॉस, गिलेडिया समेत अन्य वैराइटी के फूलों के पौधों को अपने गार्डन में लगा सकते हैं।
कमला रिट्रीट रहा फस्र्ट विनर
फ्लॉवर शो में भाग लेने वालों में फस्र्ट विनर कमला रिट्रीट, सेकेंड गंगा कुटी, थर्ड विनर सर पद्मपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर, फोर्थ पोजीशन पर कानपुर क्लब व फिफ्थ पोजीशन अंजली अग्रवाल ने हासिल की है। इस मौके पर उषा झुनझुनवाला, डॉ। सुषमा मानिकताला, राजश्री डालमियां, मनोज गुप्ता, आभा अग्रवाल, कंचन गर्ग, भारती गर्ग, अंजलि अग्रवाल, डॉ। आरबी शाही, डॉ। विवेक त्रिपाठी समेत आदि लोग मौजूद रहे।