कानपुर (ब्यूरो)। यशोदा नगर वार्ड का बजरंगपुरी इलाका &राम भरोसे&य है। यहां सफाई व्यवस्था से लेकर रोड व नालियों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। एरिया में रहने वाले लोगों ने पार्षद, नगर निगम ही नहीं बल्कि सीएम पोर्टल तक कंप्लेन की है। कंप्लेन के बाद भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। एरिया की रोड से स्कूल बच्चे भी पैदल नहीं गुजर पाते है। वहां पर वॉटर लॉगिंग और गंदगी हमेशा फैली रहती है।
पार्षद से सीएम तक कर चुके कंप्लेन
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुनियादी सुविधा को दूर एरिया में रोड, नाली व वॉटर लॉगिंग के साथ स्ट्रीट लाइट की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। इसके लिए ऐसा कोई मंच नहीं बचा जहां कंप्लेन न की हो। पार्षद से लेकर सीएम तक कंप्लेन की, लेकिन अब तक सॉल्यूशन नहीं मिल सका। रोड पर वाटर लॉगिंग व नालियों के चोक होने के साथ सफाई व्यवस्था पूरी तरह डि-रेल है। नालियों की गारबेज भरा हुआ है। जिससे पानी की फ्लो आगे नहीं बढ़ता और ओवर फ्लो होने के चलते रोड पर गंदे पानी का जमाव हो जाता है।
बर्बाद हो रही रोड
यशोदा नगर के बजरंगपुरी एरिया को जल्दबाजी में डेवलप कर दिया गया लेकिन वह पानी की निकासी पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते लोगों को समस्या फेस करनी पड़ती है। स्थानीय पार्षद ने भी माना है कि इस एरिया में सफाई व्यवस्था पर लापरवाही बरती जा रही है। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त सफाई कर्मियों की डिमांड भी की है। एरिया में जब तक नाली का निर्माण व उसकी सफाई नहीं होती, समस्या खत्म नहीं हो सकती है।