कानपुर (ब्यूरो) सिटी में ड्रग पैडेलर्स न्यू ईयर की पार्टियों में सूखे नशे के सामान को खपाने के लिए बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप सिटी में ला रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने कार की एलपीजी किट के टैंक में गांजे की सप्लाई करके लाए आरोपी को पकड़ा था। इसी तरह वेडनसडे को काजीखेड़ा में पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को 55 लाख रुपए के नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान एक आरोपी के पास से यूएस डॉलर्स भी बरामद किए। जिससे साफ है कि कानपुर में नशे की सप्लाई का रैकेट इंटरनेशनल है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई है कि न्यू ईयर को लेकर यह लगातार सूखे नशे का सामान छोटी छोटी खेप में छिपा कर कानपुर ला रहे थे। जिसके लिए उन्होंने महिलाओं का इस्तेमाल किया था। इसी मामले में पुलिस को अंकिता और सीता नाम की दो महिलाओं की अभी भी तलाश है।

ये ड्रग की तस्करी के प्रमुख ठिकाने
दर्शनपुरवा, काजीखेड़ा, उस्मानपुर, कर्नलगंज, जूही कंजड़ बस्ती, काकादेव अंबेदकर नगर बस्ती।


वीड से लेकर कोकीन तक
सिटी में ड्रग पैडेलर्स के पास सूखे नशे का सारा सामान मौजूद है। आर्गनाइज्ड तरीके से काम करने वाले इस गैंग के पास आम दिनों में भी करोड़ों के सूखे नशे के स्टॉक की व्यवस्था रहती है। सबसे ज्यादा मांग गांजे की होती है। जिसकी उपलब्धता भी आसानी से हो जाती है। जबकि वीड भी आसानी से मिल जाती है,लेकिन इसकी पुडिय़ा की कीमत गांजे से थोड़ी ज्यादा होती है। वहीं कोकीन और हिरोइन की एक ग्राम की पुडिय़ा भी हजारों में मिलती है। मालूम हो कि चकेरी में पुलिस ने 50 ग्राम कोकीन बरामद की है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 50 लाख रुपए के करीब है।


किन रूटों से हो रही सप्लाई-
बस और कार से- दिल्ली, पंजाब की ओर से
ट्रेन के जरिए- नेपाल,गोरखपुर के रास्ते, असम और वेस्ट बंगाल की ओर से आने वाली ट्रेनों के जरिए

2.6 किलो वीड के साथ 3 अरेस्ट
अनवरगंज पुलिस ने थर्सडे को आर्गनाइज्ड तौर पर ड्रग सप्लाई में लगे तीन पैडेलर्स को अरेस्ट किया। इनके पास से पुलिस ने 2.6 किलो वीड की खेप बरामद की। इनके नाम दर्शनपुरवा निवासी सुरेश चंद,कुलीजाबार निवासी मो.आमिर व शमशाद अहमद हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों काफी दिनों से ड्रग्स की सप्लाई में लगे थे और शहर के कई इलाकों में सूखे नशे का सामान सप्लाई कर रहे थे।