कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में लगभग तीन करोड़ 77 लाख लोग एचआईवी संक्रमित हैं। वहीं, वर्ष 2020 में एचआईवी एवं संबंधित कारणों से छह लाख 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, कि इससे बचाव के लिए जरूरी है कि समय पर जांच कराई जाए।


स्टूडेंट्स ने किए सवाल
स्टूडेंट्स ने मुख्य वक्ता से कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने सहजता से जवाब दिया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव व संस्थान के निदेशक डॉ.प्रवीण कटियार ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह दिया। इस मौके पर चंद्रशेखर कुमार, नेहा शुक्ला, डॉ। केके पाण्डेय, डॉ.विवेक ङ्क्षसह सचान, आदर्श श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।