- फिजियोथिरेपिस्ट, डायटीशियन न्यूट्रीशिनिस्ट देंगे परामर्श
- पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया शुभारंभ
kanpur : पोस्ट कोविड पेशेंट्स को फिजिकली और मेंटली फिट रखने के लिए पुलिस ने नव्या जीवन सुधा और डीआईआईटी सेवा फाउंडेशन से हाथ मिलाया है। पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और एसीपी हेडक्वार्टर और क्राइम डॉ। मनोज कुमार ने इसका शुभारंभ किया।
लंदन के डॉक्टर देंगे परामर्श
लंदन से आईं डॉ। दीपा अग्रवाल ने बताया कि कोविड से ठीक होने के बाद लोग थकान, डिप्रेशन और खान पान की समस्या से जूझ रहे हैं। नव्य जीवन सुधा ने चैरिटी प्रोग्राम शुरू किया है। जिसका सहयोग बिट्स सेवा संस्थान कर रहा है। इस मिशन के तहत ऐसे लोगों की तलाश की जाएगी जो बीते छह महीने में कोविड से सही हो चुके हैं। इसके बाद इन लोगों को फिजियोथिरेपिस्ट, डायटीशियन न्यूट्रीशिनिस्ट से परामर्श दिलाया जाएगा।
एल-वन फैसिलिटी करेंगे अपग्रेड
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने एल वन कोविड फैसिलिटी, प्लाज्मा, ब्लड बैंक, ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक, होम केयर, टेली मेडिसिन और ओपीडी की सुविधाओं को देख उनके प्रयास की सराहना की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थर्ड वेव से निपटने के लिए एल-वन कोविड फैसिलिटी को अपग्रेड किया जाएगा।