कानपुर (ब्यूरो ) पुलिस कमिश्नर ने इस बैच को 24 साल की नौकरी का सबसे उम्दा प्रदर्शन बताया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने कत्र्तव्य पथ पर पूरी निष्ठा से चलकर यूपी पुलिस का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। जो फिटनेस आज आपकी है, अगर वह दस साल बाद भी मेंटेन रखते हैैं तो ये आपकी कार्य क्षमता और प्रदर्शन में चार चांद लगाएगी। चूंकि इस वर्दी को पहनने के लिए आपने बहुत पसीना बहाया है इसलिए इसका सम्मान और ख्याल आपको रखना है।
पुलिस कमिश्नर ने ली सलामी
पुलिस कमिश्नर ने परेड की सलामी ली। टोली कमांडरों, प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जेसीपी हेडक्वार्टर आनंद कुलकर्णी, सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
ट्रेंिनंग के खास बिंदु
- आरक्षी सीधी भर्ती अक्टूबर-2018 में आरक्षी पीएसी पद पर हुआ था चयन
- जेटीसी इकाई 15 वीं वाहिनी पीएसी आगरा से 150 टे्रनी ट्रेनिंग के लिए आए थे
- रिक्रूट प्रशिक्षण सेंटर, रिजर्व पुलिस लाइन, कानपुर नगर में चल रही थी ट्रेनिंग
- आवंटित कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी
- 150 ट्रेनियों में से 2 का चयन राजस्थान में शिक्षक पद पर हो गया था
- 6 महीने की ट्रेनिंग को संपन्न कराने में 4 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर टीचर 6 आईटीआई और 3 पीटीआई इस ट्रेनिंग सेंटर से संबद्ध किए गए थे
- 28 जून से फाइनल एग्जाम हुए, जिसमें सभी ट्रेनी पास हुए