कानपुर (ब्यूरो) फ्राइडे को कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर कई बाते कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कानून का राज है। अगर किसी ने कानून तोडऩे की हिमाकत की तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा। शहर के हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे अपराधियों की हरकतों पर नजर रख रहे हैैं। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है, अब क्रिमिनल्स का वारदात कर निकलना मुश्किल है।
सपा विधायक हाउस अरेस्ट
सीएम के आने से पहले विरोधी कोई अप्रिय हरकत न करें, इसको देखते हुए सपा विधायक अमिताभ वाजपेई को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया। घर के बाहर भारी फोर्स लगा कर उनके समर्थकों पर भी नजर रखी गई। हाउस अरेस्ट करने पर सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री के आते ही हर बार की तरह इस बार हमारे घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया। विपक्ष के विधायकों को लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार है। मैं मुख्यमंत्री को डेंगू के प्रकोप पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मच्छरदानी भेंट करना चाहता था। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी को भी पुलिस ने बर्रा-2 स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया। वह शहर में फैले डेंगू और मलेरिया को लेकर सीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे।