कानपुर (ब्यूरो) कुलपति ने कहा कि युवाओं को जॉब तलाशने की जगह जॉब देने वाला बनना चाहिए। कहा कि अपने आप को समय के साथ परिवर्तित करना बहुत जरूरी है। क्योंकि समय के साथ अपडेट न होने वाले रेस से बाहर हो जाते हैं, कई बड़ी कंपनियां इसका उदाहरण हैं।
235 कंपनियों ने जॉब ऑफर किए
इन स्टूडेंट्स को सम्मान
राशी माथुर (इलेक्ट्रिॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), दीपक सिंह (कम्यूटर साइंस इंजीनियरिंग)को एकेटीयू और दिव्यांशी तिवारी (बीबीए) को सीएसजेएमयू में उच्चतम मेरिट स्थान पाने के लिए 51000 हजार रुपये का चेक दिया गया। वहीं बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में अंजलि सिंह, देवलीना चक्रवर्ती, मो। उवैस, आनंद कुमार, शुभि कुमारी, किरनदीप कौर को 10000 रुपये का चेक दिया गया। इसके साथ ही आकर्षक पैकेज पर जॉब पाने वाले तनिष्क सिंह (क्रेड कंपनी) सहित कई स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ। वंदना पाठक, वाइस चेयरपर्सन निर्मला सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहे।