कानपुर (ब्यूरो) दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से उठाए गए इस मुद्दे पर बात करते हुए डीसीपी ने कहा कि यह बात पूरी तरह सही है कि रोड्स पर ट्रैफिक लोड लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में वन वे ही सबसे बेहतर विकल्प है। इसकी शुरुआत उन्होंने कर भी दी है। वीआईपी रोड पर दो जगह वनवे किया है। शहर के दूसरे कई चौराहों पर जाम न लगे, इसके लिए वन-वे की प्लानिंग की गई है। जल्द ही शहर के एक दर्जन से ज्यादा रास्ते वन वे किए जाएंगे। दूसरे विभागों से बात कर शहर के दूसरे चौराहों का अतिक्रमण हटाया जा सकेगा।


9 फरवरी का पीडीएफ लगा दें

ई रिक्शों की अराजकता ट्रैफिक व्यवस्था बिगडऩे में सबसे बड़ी भूमिका है। न तो ये निर्धारित रूट पर चलते हैं और न निर्धारित सवारियां बैठालते थे। इस मुद्दे पर डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि आरटीओ और नगर निगम से बात करने के बाद ई रिक्शा का रोटेशन बनाया जाएगा। चौराहों और मुख्य मार्गो पर ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ई- रिक्शा और ऑटो को रुकने के लिए मनाही की जाएगी। जब शहर के कई रूटों पर वन वे हो जाएगा तो कानपुराइट्स को राहत मिलेगी।

सिर्फ कागजों पर स्टैंड
शहर में पर्याप्त पार्किंग न होने और जगह जगह अवैध वाहन स्टैंड के कारण लगने वाले जाम पर डीसीपी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता पर अवैध स्टैैंड को हटाना और तय जगह पर स्टैंड बनाना है। इन्हें संबंधित विभागों के साथ बैठक कर हटवाया जाएगा। आपको बताते चलें कि कुछ दिन से ट्रैफिक विभाग अवैध स्टैैंडों को लेकर काम कर रहा है। जल्द ही शहर में अभियान चलाकर स्टैैंड हटाए जाएंगे। उन्होंने कानपुराइट्स से अपील की कि अवैध स्टैैंडों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दें।
12 फरवरी के अंक में रोड एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट अनेक, कैसे स्मूद हो ट्रैफिक।
एक ही रूट पर मेट्रो, टेम्पो, ऑटो और ई रिक्शा सभी तरह के वाहन चल रहे हैं। जिससे भी समस्या पैदा होती है। इस मुद्दे पर डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि व्यवस्था में धीरे-धीरे बदलाव किया जा रहा है। चौराहों के स्लिप वे खाली कराए जाएंगे। अतिक्रमण किए हुए दुकानों को भी हटाया जाएगा। पहले से आदेश जारी किया जा चुका है कि चौराहे के आस पास पब्लिक व्हीकल नहीं खड़े होंगे। इस आदेश का इम्पलीमेंट कराया जाएगा। चौराहों पर हो रहे कब्जों को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देें, ट्रैफिक पुलिस समस्या को दूर करेगी।
बंद रहेंगी क्रॉसिंग तो कैसे चलेगा ट्रैफिक

शहर के बीचीबीच पडऩे वाली रेलवे क्रॉसिंग्स के बंद होने के कारण भी लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर जीटी पर। इस मुद्दे पर डीसीपी ने कहा कि रेलवे के सीनियर ऑफिसर्स के साथ बैठक कर कम से कम समय के लिए ट्रैफिक बंद करने के लिए कहा जाएगा। ऐसा हो सकता है, बहुत मुश्किल नहीं होगी। ऑटोमैटिक सिगनल लगे हुए हैैं। जितने कम समय के क्रॉसिंग बंद होगी, उतना ही कम समय ट्रैफिक रुकेगा।
14 फरवरी को सिग्नल और कैमरे हैैं खराब, ट्रैफिक कैसे चलेगा जनाब।
खराब पड़े सिग्नल के कारण लगने वाले जाम पर बात करते हुए डीसीपी ने कहा कि कुछ टेक्निकल प्रॉबम्स हैं, जिसकी वजह से सिग्नल और कैमरे खराब हैैं। ये भी देखा गया है कि अगर किसी व्यक्ति को रेड सिगनल मिलता है, तो आगे भी उसे रेड सिग्रनल मिलता चला जाता है। इस कमी में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है। टेक्निकल एक्सपट्र्स से बात हो रही है। जल्द ही ट्रैफिक स्मूद मिलेगा।

इस समाचार को स्कूलों की छुट्टी पर छूटता है पसीना। इस मुद्दे पर बात करते हुए डीसीपी ने बताया कि स्कूलों के आस पास चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैैं। इनके साथ होमगार्ड भी रहते हैं। स्कूलों की छुट्टïी के समय इन होमगार्ड को स्कूल के सामने लगाया जाएगा। वहीं डीसीपी त्यागी ने कानपुराइट्स से अपील की है कि स्कूलों के आस पास अपना वाहन ऐसी जगह न खड़ा करें, जिससे रास्ता बाधित हो।
----------------------------
कानपुराइट्स को बेहतर व्यवस्था देने के लिए कई मुद्दों पर ट्रैफिक पुलिस प्लान बनाकर काम कर रही है। जल्द ही कानपुर की सडक़ों पर बदलाव दिखेगा।
रवीना त्यागी, डीसीपी ट्रैफिक कानपुर कमिश्नरेट