कानपुर (ब्यूरो) अनुदानित कॉलेजों में टीचर्स का समायोजन भी किया जा सकता है। अगर किसी कॉलेज में स्टूडेंट्स की संख्या कम और कहीं ज्यादा है और उनके मुकाबले टीचर्स की संख्या कम या ज्यादा है तो एक दूसरे कॉलेज में टीचर्स को पढ़ाने के लिए भेजा जा जाएगा।
26 वोकेशन कोर्स
न्यू एजूकेशन पॉलिसी मेें 26 वोकेशनल कोर्स और 6 को-कैरीकुलर कोर्स लागू किए हैं। इन 26 कोर्सों के लिए अधिकांश कॉलेजों के पास टीचर नहीं है। इनमें अधिकांश प्रैक्टिकल कोर्स हैं। सिर्फ कागजों पर ही परीक्षाएं होकर नंबर भी दिला दिए गए। इस तरह की एजूकेशन के लिए सभी संसाधन युक्त संस्थान ही मुफीद होंगे।
कोट :
सरकार अनुदानित कॉलेजों को बंदी की कगार पर लाने की तैयारी कर रही है। निजी कॉलेजों को बढ़ावा देने का ्रप्रयास है। प्राइमरी स्कूलों की तरह ही कुछ सालों बाद अनुदानित कॉलेजों का हाल होगा।
डॉ। बीडी पांडे, कूटा अध्यक्ष
नई शिक्षा नीति के नियम शिक्षा के सुधार की दिशा में बेहतर कदम होंगे। कोर्सेज में भी बदलाव हो रहे हैं। हर जगह सभी संसाधन नहीं होते हैं।
प्रो। अरुण दीक्षित, प्रिंसिपल, डीएवी कॉलेज
प्वाइंटर :
700 से अधिक कॉलेज यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड
07 लाख से अधिक स्टूडेंट्स कर रहे पढ़ाई