कानपुर (ब्यूरो) सोमवार को डिप्टी सीएम ने स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया। ये मेला 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले उद्योग में यूपी का नाम काफी पिछड़ा था लेकिन लगातार उद्योगों को आगे ले लाने के प्रयास से अब इसकी एक अलग पहचान बन गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। बस सतर्क रहने की जरूरत है। अगर कोई आपके पड़ोस या जानने वाला विदेश से लौटकर आए तो उसकी जानकारी प्रशासन को जरूर दें, ताकि उनकी जांच कराई जा सके। इससे अगर संक्रमण फैलता है तो उसके वैरिएंट की जानकारी मिल सकेगी।

रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मेले के माध्यम से ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। जहां लाखों रुपये की ब्रिकी हो रही है। युवाओं को रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। कानपुर देहात के एक गांव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार वहां गुड़ का पेठा बन रहा है, गुड़ का पेठा खाने का मौका केवल खादी ग्रामोद्योग के कारण संभव हो सका है। वहीं, स्वदेशी मेले के आयोजक कश्मीरा लाल ने कहा कि युवाओं को नौकरी से ज्यादा व्यापार देने पर जोर देना चाहिए।

मेले में लगे 229 स्टाल
तीन जनवरी तक चलने वाले स्वदेशी मेले में कुल 229 स्टॉल बनाए गए हैं, जिसमें मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, उन्नाव, प्रयागराज, वाराणसी, अमरोहा, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, अलीगढ़, मऊ, लखनऊ समेत अन्य शहरों से मशहूर उत्पादों का स्टाल लगाया गया है। सोमवार को पहले दिन लोगों ने थोड़ी बहुत खरीदारी भी की है। सहारनपुर से आए पंकज ने बताया कि पहले दिन थोड़ी ब्रिकी कम है, लेकिन संभावना है कि आने वाले दिनों में लोग दूर-दूर से खरीदारी करने आएंगे। इस मेले में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मेयर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक आदि मौजूद रहे।

733 युवाओं को मिली नौकरी
इस मेले में स्वदेशी जागरण मंच और सेवायोजन कार्यालय ने रोजगार मेला लगाया गया। सेवायोजन के सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया कि अलग-अलग कंपनियों में 1301 वैकेंसी थी। सुबह 10 बजे से आयोजित रोजगार मेले में लगभग ढाई हजार युवाओं ने हिस्सा लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने युवाओं का इंटरव्यू लिया गया। सेलेक्शन के बाद लगभग 733 युवाओं को नौकरी मिली है। डिप्टी सीएम ने 50 युवाओं को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिए। युवाओं को नौ हजार से 22 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
रोजगार मेले में ब्लू वल्र्ड कारपोरेशन, लोहिया कार्प लि। चौबेपुर, केटीएल, पीपल ट्री, एचडीबी फाइनेंसियल, श्रीराम गु्रप लाईफ, सिप्ला आयुर्वेद, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पेटीएम, बजाज कैपिटल समेत 23 कंपनियां मेले में शामिल रहीं।

इन पदों पर मिली जॉब
सेल्समैन, फील्ड ऑफिसर, मशीन ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड एक्जीक्यूटिव समेत अन्य पदों पर युवाओं को जॉब मिली है।

गुंडों को संरक्षण
स्वदेशी मेेले में डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों और गुंडों को संरक्षण देकर आगे बढ़ाती है। फिर उन्हें टिकट देकर विधायक बनाती है। जब वे जेल चले जाते हैं, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष उनसे मिलने एक-एक जेल जाते हैं। सपा की राजनीति में जेल का यह खेल चलता ही रहता है।