(ब्यूरो) मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के आपातकाल में भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि हम पूरी तरह सक्षम हैं। आज पूरी दुनिया में हमारे देश की सराहना हो रही है। देशवासियों को मुफ्त कोविड का टीका बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद से देश की दिशा व दशा बदलने का कार्य तेजी से हुआ है। देश का रेवन्यू पहले 11 लाख करोड़ था जो आज बढ़ कर 32 लाख करोड़ का हो गया है। भारत की अर्थव्यवस्था आज छठे स्थान पर है।
किसको क्या मिला
- राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह के लिए पप्पी सचान, मनीषा कटियार, विनीता बाथम, अनीता, दीपिका शुक्ला को प्रमाण पत्र दिए गए।
- पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए राजन, सोनेलाल और सर्वेश को मकान की चाबी दी।
- कृषि योजना के तहत इंद्रदेव सोनकर और अशोक ङ्क्षसह को अनुदान राशि का चेक दिया
- आयुष्मान योजना में अनिल, ममता को गोल्डन कार्ड दिया गया
- घरौनी योजना के तहत ओमप्रकाश, गीता और सिद्धनाथ और श्रम विभाग की योजना के तहत अनीता, गुलाबी, दीपक विवाह अनुदान राशि दी गई।
- मुद्रा लोन के तहत प्रतिमा, अनुषी गुप्ता और ऋतिक चौरसिया को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया।
- 110 लाभार्थियों में भी हर एक योजना के दो-दो लोगों को केंद्रीय मंत्री ने प्रमाण पत्र दिया