कानपुर (ब्यूरो) कानपुर जिले में 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए सात हजार कक्ष निरीक्षक, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सचल दल की ड्यूटी लगाई गई है। पहली पाली सुबह आठ बजे से 11:15 बजे तक 10वीं में स्टूडेंट्स ङ्क्षहदी व प्रारंभिक ङ्क्षहदी और 12वीं में मिलिट्री साइंस और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक 12वीं के स्टूडेंट्स ङ्क्षहदी व सामान्य ङ्क्षहदी की परीक्षा देंगे।
नकलविहीन होगी परीक्षा
डीआईओएस फतेह बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी परीरक्षा केंद्रों पर क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट्स पहुंच चुकी हैं। सचल दल केंद्रों में औचक छापेमारी करके संदिग्ध परीक्षार्थियों की चेङ्क्षकग करेंगे। जिले में नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी। जिन स्कूलों में नकल की सूचना मिली उन पर कार्रवाई की जाएगी।
पहले दिन सीबीएसई के 393 स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम
सीबीएसई की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई। 12वीं के छह छात्र उद्यमशीलता विषय की परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। दोनों पालियों की परीक्षा में 393 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह ने बताया कि सीसी कैमरों की निगरानी में बच्चों ने परीक्षा दी है। 17 फरवरी को दसवीं कक्षा में रिटेल, सिक्योरिटी, डाटा साइंस, खाद्य प्रसंस्करण, मल्टीमीडिया सहित अन्य विषय और 12वीं कक्षा में बायोटेक्नोलाजी, लाइब्रेरी व इंफार्मेशन साइंस, इलेक्ट्रानिक्स टेक्नोलाजी सहित अन्य विषयों की परीक्षा कराई जाएगी।
प्वाइंटर
131 केंद्रों पर जिले में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
100828 टोटल स्टूडेंट्स शामिल होंगे परीक्षा में
51541 स्टूडेंट्स देंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा
49,278 स्टूडेंट्स हाईस्कूल की परीक्षा में होंगे शामिल
7000 कक्ष निरीक्षकों की लगाई गई ड््यूटी
27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सचल दल की ड्यूटी
परीक्षा को नकलविहीन कराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी परीरक्षा केंद्रों पर क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट्स पहुंच चुकी हैं। सीसीटीवी से ऑनालाइन भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।
फतेह बहादुर ङ्क्षसह, डीआईओएस