-- थर्सडे को सिटी में मिले 390 कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए 4720 सैंपल लिए गए

KANPUR: कोरोनावायरस इंफेक्शन की चेन तोड़ने के लिए टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ी तो अब कोरोना के ज्यादा मामले भी सामने आ रहे हैं। थर्सडे शाम तक कोरोना के 390 नए केस सामने आए। हेल्थ डिपार्टमेंट की शाम 5 बजे तक की 24 घंटे की रिपोर्ट में नए संक्रमितों की संख्या 464 बताई गई। वहीं 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। 6 संक्रमितों ने एलएलआर हॉस्पिटल में दमतोड़ा.जबकि 3 की कांशीराम हॉस्पिटल में मौत हो गई। रीजेंसी हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कालेज और नारायणा मेडिकल कालेज में भी एक-एक संक्रमित की मौत हुई। थर्सडे को होम आइसोलेशन में 117 पेश्ेांट सही भी हुए जबकि 96 को अलग अलग कोविड अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

होम आइसोलेशन से

सिटी में थर्सडे को कुल 213 पेशेंट्स ने कोरोना को मात दी। 117 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में सही हुए। जबकि 96 को कोविड अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया। सबसे ज्यादा 21 पेशेंट्स कांशीराम अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। रामा मेडिकल कालेज से 20, नारायणा मेडिकल कालेज से 18, एलएलआर हॉस्पिटल से 15 पेशेंट्स डिस्चार्ज हुए। रिजेंसी हॉस्पिटल से 6 पेशेंट्स को डिस्चार्ज किया गया। जबकि डिवाइन,लाइफट्रान और एसपीएम हॉस्पिटल से 3-3 पेशेंट्स डिस्चार्ज किए गए। सिटी में अब तक 11,972 लोग कोरेाना को मात दे चुके हैं। 7243 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में सही हुए हैं जबकि 4729 पेशेंट्स को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कार्ड टेस्ट में 233 पॉजिटिव

थर्सडे को सिटी में 4720 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए। सबसे ज्यादा 3687 रैपिड कार्ड टेस्ट हुए। जिसमें 233 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1003 सैंपल लिए गए। जबकि ट्रूनॉट सीबी नॉट जांच के लिए 30 सैंपल भ्ोजे गए।

इन इलाकों में मिले संक्रमित

स्वरुप नगर, रावतपुर,गोविंदनगर, विजय नगर, हर्षनगर, सर्वोदयनगर, गन फैक्ट्री,लखनपुर, शास्त्रीनगर, किदवई नगर,इंद्रानगर, मंधना, जाजमऊ, आजादनगर, काकादेव, टिकरा, हंसपुरम,लालबंगला, नयागंज, रतनपुर, बिल्हौर,नौबस्ता, बिनगवां, जूही, कैंट, नवीननगर, रामादेवी, हरजिंदरनगर, साकेतनगर,श्यामनगर, जरौली, सिविल लाइन, पांडुनगर, मोतीविहार, निराला नगर, गंगापुर, चकेरी, गुंजनविहार, आरबीआई कालोनी, कल्याणपुर, केशवपुरम, यूएचएम कैंपस, मेडिकल कालेज कैंपस, हनुमंत विहार,अशोक नगर, खलासीलाइन, फजलगंज, पीरोड, बिरहानारोड, गुमटी नंबर-5, बाबूपुरवा,शिवकटरा,राजीवनगर।

इन इलाकों के संक्रमितों की मौत

ग्वालटोली-50 साल महिला,गोविंदनगर-54 साल पुरुष,बर्रा-75 साल पुरुष,शिवली-50 साल पुरुष, चकेरी-35 साल महिला,राजपुर-25 साल पुरुष,कैंट-55 साल महिला, एबी नगर-80 साल पुरुष,नवाबगंज-92 साल महिला,लखनपुर-59 पुरुष,नवाबगंज-69 पुरुष, किदवई नगर-64 साल पुरुष, पनकी-50 साल पुरुष।

----------