- जांच की रफ्तार तेज होने के साथ नए पेशेंट के मामले भी बढ़े, सैटरडे को 260 पेशेंट हो गए स्वस्थ
-3614 एंटीजेन कार्ड टेस्ट में 257 लोग निकले पॉजिटिव, 9 पेशेंट ने इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
KANPUR: कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के तमाम दावों के बीच नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सैटरडे को शाम तक 361 नए कोरोना पेशेंट मिले। हेल्थ डिपार्टमेंट की 24 घंटे की रिपोर्ट में यह संख्या 390 बताई गई। इसकी वजह यह है कि सैंपलिंग, टेस्ट की रफ्तार भी बढ़ गई है। सैटरडे को 5 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए। वहीं 9 कोरोना पेशेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें 4 की हैलट, तीन की कांशीराम हॉस्पिटल और एक-एक पेशेंट ने ग्रेस व एसपीएम हॉस्पिटल में दमतोड़ दिया। 260 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद सही भी हो गए।
इन इलाकों में मिले संक्रमित
दानाखोरी, बिनगवां, हरवंश मोहाल, गांधीनगर, आरके नगर, ब्रम्हनगर, नेहरू नगर, केडीए स्वरूप नगर, आनंद नगर, काकादेव, रावतपुरगांव, शारदा नगर, इंद्रपुरी, नवीन नगर, तुलसी नगर, लाल बंगला, नसीमाबाद, यशोदा नगर, किदवई नगर,बिठूर, फजलगंज, गोविंद नगर , कल्याणपुर जूही, साकेत नगर, नौबस्ता, कृष्णा नगर, महाराजपुर,रतनपुर, प्रेम नगर, एचबीटीयू कैंपस, अहिरवां, रामादेवी, कौशलपुरी, चुन्नीगंज, मेडिकल कालेज कैंपस, आचार्य नगर, जनरलगंज, एचएएल,महेश्वरी मोहाल, दादानगर, आवास विकास, रायपुरवा, कर्नलगंज, मीरपुर, विनायकपुर।
इन इलाकों के संक्रमितों की हुई मौत
दामोदर नगर- 90 साल पुरुष,85 साल पुरुष
शिवराजपुर-35 साल पुरुष
लालबंगला-26 साल पुरुष
जरौली-40 साल महिला
श्याम नगर-74 साल महिला
किदवई नगर-55 साल महिला
चौडगरा-71 साल पुरुष
कर्नलगंज- 85 साल पुरुष
-------------
5089 के लिए सैंपल
सैटरडे को सिटी में 5 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई। सबसे ज्यादा 3614 एंटीजेन कार्ड टेस्ट किए गए। जिसमें 257 पॉजिटिव निकले। वहीं 919 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजे गए। जबकि 556 लोगों के सैंपल ट्रूनॉट, सीबी नॉट मशीन से जांच काे भेजे गए।
अब तक 12439 ने दी मात
सैटरडे को सिटी में होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद कुल 260 लोगों ने कोरोना को मात दी। 199 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ही सही हो गए। जबकि 61 को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 23 पेशेंट्स नारायणा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किए गए। जबकि 19 को रामा मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई। एलएलआर हॉस्पिटल से 6 और रीजेंसी कोविड हॉस्पिटल से 4 पेशेंट्स रिकवर होकर घर गए। वहीं जिला जेल में कोरोना संक्रमित 8 पेशेंट भी रिकवर हुए। सैटरडे तक सिटी में कुल 12,439 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।