- मडे को सिटी में 365 कोरोना पेशेंट हुए स्वस्थ, 79 पेशेंट हॉस्पिटल से किए गए डिस्चार्ज
-263 नए पॉजिटिव मिले, 7 पेशेंट की हुई मौत, एक्टिव मामलों की संख्या 4690 पहुंची
-----------------
KANPUR: एकबार फिर नए कोरोना संक्रमित से ज्यादा पेशेंट स्वस्थ हुए। मंडे को जहां 263 कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं 365 कोरोना पेशेंट स्वस्थ हुए। इनमें विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट 79 पेशेंट्स को स्वस्थ होने पर ताली बजाकर विदा किया गया। इस तरह शहर में अब तक 17853 कोरोना पेशेंट रिकवर हो चुके हैं। हालांकि मंडे को मिले 263 नए संक्रमितों के साथ टोटल केस 23146 हो गए। इस तरह एक्टिव केस 4690 बचे हुए हैं।
सैंपलिंग 7 हजार के पार
सैंपलिंग की रफ्तार एकबार फिर हेल्थ डिपार्टमेंट ने बढ़ा दी है। मंडे को टेस्ट के लिए 7128 सैंपल लिए गए। संडे को 5718 व सैटरडे को 6222 सैंपल कलेक्ट किए गए थे। जो शासन के दिए गए टारगेट 6500 से कम थे। इनमें से एंटीजेन टेस्ट के लिए 4849, आरटीपीसीआर के लिए 1627 और 652 सैंपल्स की टेस्टिंग ट्रू नॉट/सीबी नॉट से की गई। 7 हजार से अधिक सैंपल की टेस्टिंग के बावजूद पहले से कम कोरोना पेशेंट पाएं जाने से हेल्थ ऑफिसर्स के माथे से चिंता की लकीरें कुछ कम हुई हैं।
--------------
यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
खलासी लाइन, केशवपुरम, जवाहर नगर, बर्रा, आजाद नगर, किदवई नगर, चकेरी, महावीर नगर, पनकी, जरौली, कल्याणपुर, अनवरगंज, आवास विकास, सचेंडी, फेथफुलगंज, नौबस्ता, जाजमऊ, रतनपुर, पटेल नगर, जूही, विश्व बैंक, इंद्रा नगर, शताब्दी नगर, दबौली, गांधी नगर, दबौली, गोविन्द नगर, साकेत नगर, हर्ष नगर, तुलसी नगर, काकादेव, विकास नगर, मंगला विहार, नवाबगंज,रेलबाजार, पीरोड, पोखरपुर, यशोदा नगर, योगेन्द्र विहार, यूएचएम व मेडिकल कालेज कैम्पस, सिंहपुर
----------------
इन हॉस्पिटल में हुई मौत
मंडे को इलाज के दौरान सात कोरोना पेशेंट्स की मौत हो गई। इनमें दो-दो पेशेंट्स की मौत हैलट, कांशीराम व एसपीएम और एक पेशेंट की मौत रीजेंसी में हुई। अब तक विभिन्न हॉस्पिटल्स में इलाज के दौरान 603 पेशेंट्स की मौत हो गई है।
इन्द्रा नगर-78 वर्ष- मेल
लालबंगला-65 वर्ष- फीमेल
जूही लाल कालोनी-78 वर्ष-मेल
बर्रा- 35 वर्ष-मेल
विश्व बैंक कालोनी-- 75 वर्ष-- मेल
सर्वोदय नगर--76 वर्ष- फीमेल
रामगंज-- 72 वर्ष-- मेल
-----------