कानपुर (ब्यूरो) कानपुर में 11 केवी के 543 फीडर के जरिए रेजीडेंशियल एरिया में पॉवर सप्लाई की जाती है। वहीं 30 फीडर के जरिए इंडस्ट्रियल एरिया दादा नगर, जाजमऊ आदि को पॉवर सप्लाई की जाती है। यूपीपीसीएल कन्ट्रोल रूम की रिपोर्ट के मुताबिक इसी वीक मंडे को 208 रेजीडेंशियल और 9 इंडस्ट्रियल फीडर ट्रिप हुए। ट्रिपिंग की टोटल संख्या 354 रही। इसमें 208 रेजीडेंशियल फीडर्स में ट्रिपिंग की संख्या 344 रही।
तैयारियों में लापरवाही
गर्मी में पॉवर की डिमांड को देखते हुए जनवरी से केस्को तैयारियां शुरू कर देता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। खुद केस्को के जूनियर इंजीनियर संघ के महासचिव सतीश चन्द्र व सुधीर श्रीवास्तव ट्रांसफार्मर्स का मेंटीनेंस न कराए जाने की शिकायत केस्को एमडी को लेटर भेजकर कर चुके हैं। इसमें उन्होंने जरूरी मैटेरियल व टेस्टिंग उपकरण तक न होने शिकायत की है। इससे ओवरलोडिंग होने पर केस्को की लाइन टूट रही हैं। एबी केबल, केबल बॉक्स व ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं। यहीं नहीं सबस्टेशन तक घंटों ठप हो जाते हैं।
एक दर्जन फीडर ठप
थर्सडे को मालरोड, परमपुरवा, जूही हार्समैन बाग व एक्सप्रेस रोड शनिदेव मंदिर सबस्टेशन घंटों ठप रहे। फ्राईडे को एक दर्जन के करीब 11 केवी फीडर घंटों रहे। जिससे लाखों लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। केस्को डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नॉर्मली मई में गर्मी अधिक पड़ती है, लेकिन इस बार अप्रैल में भीषण गर्मी पडऩे लगी। इससे पॉवर डिमांड बहुत अधिक पड़ रही है। चुनाव आचार संहिता की वजह से मेंटीनेंस वर्क प्रभावित रहे। बावजूद इसके फॉल्ट जल्द से जल्द अटैंड कराने की कोशिश की जा रही है।
कागजों पर मिल रही भरपूर बिजली
डेट-रेजीडेंशियल(घंटे)- इंडस्ट्रियल (घंटे)
26 अप्रैल-- 23.41-- 23.55
25 अप्रैल- 23.39-- 23.58
24 अप्रैल --23.38-- 23.33
23 अप्रैल-- 23.43--23.55
22 अप्रैल-- 23.43--23.50
21 अप्रैल-- 23.46--23.56
20 अप्रैल--23.46--23.53
पॉवर लोड
डेट-- रेजीडेंशियल--इंडस्ट्रियल
28 अप्रैल-- 662-75
27 अप्रैल-- 642-70
26 अप्रैल--648-77
25 अप्रैल-- 623-67
24 अप्रैल-- 587 --57
(पॉवर लोड मेगावॉट में है)
बिजली संकट का ये है हाल
29 अप्रैल
11 केवी फीडर-- गायब रही लाइट
-निराला नगर -- सुबह 8.55 से दोपहर 12.10 बजे तक
-हरिहरधाम श्याम नगर-- सुबह 10.40 से 13 बजे तक
-- निहुरा सुजातगंज-- सुबह 10.40 से 13 बजे तक
--जगईपुरवा पोखरपुर-- दोपहर 12.50 से 15.25 बजे तक
-- बारासिरोही आईआईटी-- दोपहर 12.10 से 3.25 बजे तक
--बारासिरोही आईआईटी--दोपहर 3.40 बजे से देरशाम तक
--न्यू आजाद नगर--शाम 4 बजे से देरशाम तक
28 अप्रैल का हाल
सबस्टेशन-- गुल रही लाइट
-शनिदेव एक्सप्रेस रोड-- सुबह 9.15 से दोपहर 12.15 बजे तक
--मालरोड सबस्टेशन--दोपहर 2.35 से शाम 4.20 बजे तक
-- हार्समैनबाग जूही-- सुबह 6.40 से 8.30 बजे तक
-- परमपुरवा-- सुबह 6.40 से 8.30 बजे तक
11 केवी शिवकटरा-- सुबह 9.30 से दोपहर 10.55 बजे तक
11 केवी हरिहरधाम-- सुबह 11.15 से दोपहर 2.0 बजे तक
11 केवी आईओसी पनकी-- सुबह 6.05 से 7.25 बजे तक