कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कापियां चेक करने का सिलसिला शुरू हुआ। कापियां चेक करने के लिए छह सेंटर बनाए गए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मिलाकर 806729 कापियां चेक की जानी हैं। कापियां चेक करने करने के लिए 3365 एग्जामनर लगाए गए हैं। मूल्यांकन का काम सिटी के सभी छह सेंटर में शुरू हुआ। मूल्यांकन केंद्रों की ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर में बने ऑनलाइन कंट्रोल रूम से निगरानी की जाती रही। फस्र्ट डे छह केंद्रों में 7934 कॉपियों को चेक किया गया। टोटल 3365 एग्जामिनर में 1496 प्रेजेंट और 1869 अब्सेंट रहे।
पुरानी पेंशन को लेकर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने पुरानी पेंशन बहाली समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर मूल्यांकन का बहिष्कार किया। हरसहाय इंटर कॉलेज पीरोड में एसोसिएशन के अवधेश कटियार और प्रधानाचार्य श्वेता गुप्ता के बीच बहस हुई, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के सामने हाथ जोडक़र निवेदन भी किया। सरयू नारायण बाल विद्या मंदिर नवाबगंज में शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने स्वयं पहुंचकर मूल्यांकन को रुकवाया।
डीआईओएस ने की मॉनीटरिंग
बहिष्कार की सूचना पर डीआईओएस डॉ। फतेह बहादुर सिंह स्वयं परीक्षा सेंटर्स में पहुंचे और कॉपियों के बंडल खुलवाकर चेकिंग शुरु कराई। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी सेंटरों का निरीक्षण करते रहे।
यह बने हैैं मूल्यांकन केंद्र
डीएवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज किदवई नगर, सरयू नारायण बाल विद्यालय नवाबगंज, जीआईसी चुन्नीगंज, जीजीआईसी चुन्नीगंज और हरसहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज पीरोड।
टोटल कॉपियां - 806729
हाईस्कूल की कापियां- 445327
इंटरमीडिएट की कापियां--361402
टोटल एग्जामिनर - 3365
टोटल सेंटर बनाए- 06
लास्ट डेट - 01 अप्रैल
कोट
सभी केंद्रों पर मूल्यांकन का काम हुआ है। कहीं भी बहिष्कार जैसी कोई बात नहीं है। एक अप्रैल तक सभी कॉपियां चेक हो जाएंगी। मैैं स्वयं सेंटरों पर जाकर अरेंजमेंट देख रहा हूं.अबसेंट रहने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।
डॉ। फतेह बहादुर सिंह, डीआईओएस