कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर में सैटरडे को 300 सेंटरों पर वैक्सीनेशन ड्राइव चली। 75 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी रखी गई थी। शाम तक 28281 लोगों को वैक्सीन लग सकी। सैटरडे को हुए वैक्सीनेशन के मामले में कानपुर यूपी में 9वें नंबर पर रहा। शाहजहांपुर, बरेली, आजमगढ़,अलीगढ़, प्रतापगढ़ जैसे शहरों में कानपुर से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगी। हालांकि इसके बाद भी कानपुर में अब तक कुल 34.45 लाख लोगों की वैक्सीन की पहली और दोनों डोज लग चुकी है। इसमें फस्र्ट डोज 23.89 लाख लोगों को लगी है। जबकि सेकेंड डोज 10.55 लाख लोगों को लगी है और उन्हें वैक्सीन की पूरी सुरक्षा मिल चुकी है। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक संडे को सिटी में कोविड वैक्सीनेशन नहीं होगा।
-----------
कितनी डोज लगी
कुल डोज- 34,35,230
कोविशील्ड- 32,05,337
कोवैक्सीन- 2,39,442
स्पूतनिक- 451
पुरुष- 18,35,967
महिलाएं-16,08,124
अदर्स-1139