कानपुर (ब्यूरो) वसुंधरा विहार वाई ब्लाक में रहने वाले जीतेंद्र कुमार यादव एसबीआई भौंती ब्रांच में मैनेजर हैं। परिवार में पत्नी बबिता और दो बेटियां हैं। मंडे की रात वे परिवार समेत ऊपर वाली मंजिल पर सो रहे थे। रात करीब एक बजे छत के रास्ते घुसे चोर इत्मिनान से जेवर और नगदी बटोरकर रफूचक्कर हो गए। घर में लगे चार सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई। चोर घर में रात 1 बजे दाखिल हुए और 3 बजे बाहर निकले। मैनेजर की पत्नी बबिता ने बताया कि किसी भी अलमारी को तोड़ा नहीं गया है। चाबियों से अलमारी को खोल कर चोरी की गई है। माना जा रहा है रहा है कि घर में आने जाने वाले ने ही रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर के दो कमरों में रखी 3 अलमारियों से 30 लाख के जेवर और अलग-अलग बैग में रखे 3 लाख रुपए पार कर दिए।

लुट गई जीवन भर की कमाई
बबिता ने बताया कि वह अलमारी की चाभियां रात को अपने साथ ले जाती थीं। लेकिन कल ही चाभियां नीचे बैग में ही रख कर भूल गईं। बड़े से घर में परिवार छत में बने एक कमरे में सोता था। वहीं जीने के गेट पर ताला न लगा होना भी वारदात की बड़ी वजह बनी।

पीडि़त परिवार की तहरीर पर पुलिस 33 लाख की चोरी का केस दर्ज किया गया है। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। किसी करीबी ने ही वारदतात को अंजाम दिया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
अमित कुमार भड़ाना, नौबस्ता थाना प्रभारी