- लॉकडाउन के बाद भी सैटरडे को कानपुर लौटे 332 लोग, विदेशों से लौटे 20 लोगों ने भी कंट्रोल रूम पर दी सूचना
KANPUR: पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बाद भी सैटरडे को दूसरे राज्यों से 332 लोग कानपुर लौट आए। इन सभी को सस्पेक्टेड केस मानते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने उनका चेकअप किया। उसके बाद सभी को होम क्वारन्टीन पर भेज दिया। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सैटरडे को कुल 354 लोगों को क्वारन्टीन पर रखा है। इसमें से 22 लोग विदेशों से लौटे थे जिनके बारे में डब्लूएचओ, विदेश मंत्रालय और कंट्रोल रूम मे सूचना मिली थी। स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक सैटरडे को सिर्फ4 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।
पूरी क्षमता से चलेगी मेटर्निटी विंग
कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए अब शहर में 178 बेड मौजूद हैं। एलएलआर हॉस्पिटल की मेटर्निटी विंग में जहां पहले सिर्फ 10 बेड ही थे। उसमें अब 100 बेडों की व्यवस्था कर दी गई है। जिसके बाद अब इसे पूरी क्षमता से चलाया जा सकेगा।
डिटेल
354 लोगों को क्वारन्टीन पर रखा गया
22 लोग इनमें से विदेशों से लौटे थे
332 लोग टोटल कानपुर पहुंचे
4 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच को भेजे
178 बेड मौजूद हैं कोरोना पेशेंट्स के इलाज को
---------------------------------------------