कानपुर (ब्यूरो) दरअसल लगभग चार वर्ष पहले शासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंर्तगत ट्रैफिक से जुड़े कार्यो के लिए केडीए सहित अन्य अथॉरिटी से प्रपोजल मांगे थे। केडीए ने पनकी-कल्याणपुर रोड से ओल्ड शिवली रोड तक लोअर कैनाल ब्रिज के दोनों ओर टू-टू लेन रोड बनाने के लिए 90.89 करोड़ का प्रपोजल भेजा था। इस रोड के बनने से केडीए को कई फायदे नजर आ रहे थे। एक तो केडीए की हाउसिंग स्कीम रतनपुर, पनकी गंगागंज, रामगंगा, शताब्दी नगर, जवाहरपुरम,महावीर नगर आदि के लिए एक नई कनेक्टिविटी मिल रही थी।
केडीए को बड़ी उम्मीद
शताब्दी नगर, जवाहरपुरम योजनाओं में केडीए के हजारों की संख्या में खाली पड़े हैं। इस रोड के बनने से केडीए को फ्लैट बिकने का एक और रास्ता भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही पनकी-कल्याणपुर रोड से ओल्ड शिवली रोड की सीधे कनेक्टिविटी हो रही थी। कैनाल के दोनों ओर टू-टू लेन रोड बनाने के लिए इरीगेशन डिपार्टमेंट से केडीए ने एनओसी भी ले ली थी। लेकिन शासन ने पूरे प्रदेश के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 100 करोड़ का बजट होने की बात कहकर केडीए का प्रपोजल लौटा दिया था। फिर कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया, जिससे यह प्रपोजल ठंडे बस्ते में पड़ा रहा है।
रिवर फ्रंट की तर्ज पर
कुछ समय पहले केडीए बोर्ड की मीटिंग हुई तो एकबार फिर से खाली पड़े अरबों रुपए के फ्लैट का मामला गूंजा। हजारों की संख्या में खाली पड़े इन फ्लैट्स को बेचने के लिए अन्य आवश्यक उपाए करने का सुझाव दिया गया। इस पर केडीए ने पनकी-भौंती फोरलेन हाईवे की ओर योजनाओं के लिए बड़ा गेट बनाने के साथ पांडु नदी किनारे रिवर फ्रंट की तर्ज पर डेवलपमेंट वक्र्स कराने की तैयारी शुरू की है। इसी कड़ी में अब केडीए ने पनकी लोअर गंगा कैनाल ब्रिज से लेकर ओल्ड शिवली रोड तक टू लेन बनाने जा रहा है।
4.2 किलोमीटर लंबी रोड
पनकी पॉवर हाउस साइड प्रपोज्ड इस रोड की लंबाई 4.2 किलोमीटर की होगी। रोड, लाइटिंग आदि को मिलाकर 32.235 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है। साथ ही रोड बनाने के लिए केडीए ने टेंडर भी कॉल कर लिए हैं। केडीए के जोन एक व दो के प्रभारी एक्सईएन मनोज उपाध्याय ने बताया कि इरीगेशन डिपार्टमेंट से कैनाल किनारे रोड बनाने के लिए एनओसी ली जा चुकी है और टेंडर भी हो चुके हैं। इस रोड के बन जाने से केडीए की योजनाओं की रोड कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। साथ ही पनकी-कल्याणपुर व ओल्ड शिवली रोड के आसपास रहने वालों को भी फायदा होगा।
बिक नहीं रहे फ्लैट
ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट-- खाली पड़े फ्लैट्स की संख्या
एकता इंक्लेव जवाहरपुरम-- 1650
अमन इंक्लेव शताब्दी नगर-- 1402
केडीए ड्रीम्स शताब्दी नगर-- 1156
प्रगति इंक्लेव जवाहरपुरम-- 270
हिमालय शताब्दी नगर-- 98
मंदाकिनी शताब्दी नगर-- 509
यमुना शताब्दी नगर-- 567
रामगंगा इंक्लेव शताब्दी नगर-- 672
हिमगिरि शताब्दी नगर-- 101
नीलगिरि शताब्दी नगर-- 151
(डिटेल सितंबर,2022 तक की है)