कानपुर (ब्यूरो) लॉकर कांड में बैंक मैनेजर, लॉकर इंचार्ज, लॉकर मैकेनिक समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया है। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सर्राफा कारोबारी नेता के बेटे को गोविंद नगर थाने बुलाकर पूछताछ की। जिसके बाद चार और कारोबारियों को थाने बुलाया। पुलिस जेवर बरामदगी में लगी हुई है। सर्राफा कारोबारियों ने फिलहाल पुलिस को सहयोग नहीं दिया है।

बंटवारे का काम कोर्ट करेगी
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि लॉकर कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का पूरा फोकस बरामदगी पर हैै। अभी तक जो जेवरात बरामद हुए है उन्हें किस पीडि़त को और कैसे दिया जाएगा। यह निर्णय कोर्ट करेगी।

तीन दिन में जवाब दे बैंक
बैंक लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता की मांग पर बुधवार को महानिदेशक संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना शिव सिंह यादव ने विभागीय कार्यालय लखनऊ में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की की बैठक बुलाई। जिसमें न्याय संघर्ष समिति के संयोजक के साथ पीडि़त विजय महेश्वरी, मीना यादव, पंकज गुप्ता, निर्मला तहिलियानी, सुशीला शर्मा,महेंद्र सविता व उनके परिजन मौजूद रहे। महानिदेशक शिव सिंह ने कहा की बैंक में इतनी बड़ी लूट हो गई और अधिकारी सोते रह गए। महानिदेशक ने कहा की 72 घंटे में जवाब देना होगा कि पीडि़तों के चोरी हुए माल को बैंक कैसे वापस करेगी।