- वैक्सीन की किल्लत के बीच कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज कानपुर पहुंची

- जीएसवीएम समेत कई सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने के लिए मारामारी की नौबत

KANPUR: सिटी में वैक्सीन की लगातार कमी के बीच फ्राईडे को कोविशील्ड और कोवैक्सीन के कुल 30 हजार एक सौ डोज कानपुर पहुंच गई। कोविशील्ड वैक्सीन के 25 हजार डोज और कोवैक्सीन के 5100 डोज पहुंचने के बाद अब सैटरडे से मंडे तक वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले दो दिन तक कानपुर को प्रतिदिन 8400 डोज की मिले थे। इस वजह से वैक्सीनेशन की क्षमता को बेहद सीमित कर दिया गया था। इसकी वजह से कई जगहों पर हंगामे की स्थिति भी रही।

बराबर-बराबर सेंटर

सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह के मुताबिक सैटरडे को ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 800 लोगों को वैक्सीन लगाने की क्षमता होगी। वहीं 18 से 44 साल वालों और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोविशील्ड व कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज भी लगाई जाएगी। अर्बन और रूरल एरियाज में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या करीब करीब बराबर ही रखी गई है।

स्लॉट बुक करने के बाद भी

फ्राईडे को सीमित वैक्सीनेशन के चलते कई सेंटरों पर हंगामा हुआ। मेडिकल कॉलेज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुक करा वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों की जगह ज्यादातर ऑफलाइन स्लॉट बुक कर लोगों को वैक्सीन लगाने पर लोगों ने नाराजगी जताई और हंगामा करने लगे। इस वजह से कुछ देर वैक्सीनेशन का काम रोकना भी पड़ा। इस सेंटर पर 203 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। इसी तरह उर्सला अस्पताल, हरजेंदर नगर और जागेश्वर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन कैंप में भी हंगामे की स्ि1थति रही।

10 हजार को लगी वैक्सीनन!

स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र के 7691 लोगों को वैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज लगाई गई। वहीं 18 से 44 साल तक के 2352 लोगों को वैक्सीन लगी.45 प्लस एज गु्रप में कुल कैपेसिटी का 86.9 परसेंट और 18-44 साल एज गु्रप में कुल कैपेसिटी का 53.3 परसेंट वैक्सीनेशन होने की जानकारी दी गई। वहीं फ्राईडे रात 8 बजे तक कोविन एप पर 8080 लोगों को वैक्सीन लगने की जानकारी मिली।