- बी-अलर्ट, मौसम बदलते ही एक्टिव हुआ चोरों का गिरोह
- ताला लगे घर और सर्राफे की दुकानों को बना रहे निशाना
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : मौसम बदलने के साथ ही शहर में चोरों का गिरोह एक्टिव हो गया है। शहर के बाहरी इलाकों से लेकर घनी आबादी वाले इलाकों को चोर निशाना बना रहे हैं। पुलिस विभाग के आंकड़ों की माने तो बीते 15 दिनों में 30 लाख रुपए की चोरी की वारदातें दर्ज की गई है। चोरी की ये वारदातें चकेरी, नौबस्ता, कल्याणपुर, बर्रा, महाराजपुर और कोतवाली में दर्ज की गई हैं। हालांकि कुछ दिन पहले ही आईजी ने बैठक कर अलर्टनेस बढ़ाने के आदेश दिए थे। फ्राईडे को एडीजी ने भी बैठक कर बीट पुलिसिंग मजबूत कर चोरी की वारदातों को रोकने के आदेश ि1दए हैं।
रेकी कर देते हैं चोरी की वारदातें
चोरी की वारदातों को चोर रेकी कर अंजाम देते हैं। कभी सब्जी वालों के रूप में तो कभी फेरी वालों के रूप में चोर रेकी कर रहे हैं। रेकी के दौरान ये शातिर उन घरों को चिन्हित कर लेते हैं, जहां ताला लगा होता है या जहां लोग कम रहते हैं। रात के समय ये शातिर वारदातों को अंजाम देते हैं। रेकी के दौरान बदमाश पुलिस की गश्त का भी समय चेक करते हैं। गश्त के दौरान शातिर वारदातों को अंजाम नहीं देते हैं।
सीसीटीवी फुटेज पर नहीं मिले चोर
इस महीने हुई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो गईं। इसके बाद भी इन वारदातों को अंजाम देने वाले पुलिस की रडार पर नहीं आ पा रहे हैं। जबकि शहर में लगातार वारदातें हो रही हैं।
ये हुई हैैं वारदातें
15 दिसंबर : कोतवाली के चौक बाजार में चोरों ने ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर करीब छह लाख रुपए के जेवर, नगदी पर हाथ साफ कर दिए।
- चौबेपुर के मोहम्मदपुर गांव स्थित सरिया एजेंसी से चोरों ने ताले तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए पार कर दिए।
14 दिसंबर : नौबस्ता के हंसपुरम में राजकुमार नाम के व्यक्ति के घर से साढ़े छह लाख की चोरी।
12 दिसंबर : बर्रा 4 निवासी शीशा कारोबारी के घर साढ़े चार लाख के जेवर और 50 हजार नगद चोरी।
10 दिसंबर : कल्याणपुर के मसवानपुर में चोरों ने तीन घरों से पार किए नकदी समेत साढ़े आठ लाख रुपए का माल।
9 दिसंबर : हैलट कैंपस में स्टाफ नर्स के घर तीन लाख की चोरी।
- नवाबगंज में मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की कीमत के मोबाइल चोरी।
6 दिसंबर : आवास विकास तीन निवासी निर्मला के घर से चार लाख की चोरी।
4 दिसंबर : कल्याणपुर में अरुण बाजपेई के घर से तीन लाख रुपए का माल उड़ाया।
इन बातों का रखें ध्यान
- शाल और ऊनी कपड़े की फेरी करने वालों को कभी घर के अंदर न आने दें।
- इस बात का ध्यान रखें कि रद्दी और कबाड़ घर के बाहर ही बेचें।
- बाहर जाने पर कमरों की लाइट खुली छोड़ दें, जिससे चोर भ्रम में रहें कि घर में कोई है।
- संभव हो तो बाहर जाने से पहले पुलिस चौकी और थाने को जानकारी दे दें। जिससे बीट सिपाही समय-समय पर गश्त करते रहें।
- निजी सिक्यूरिटी एजेंसी से भी किसी व्यक्ति को घर रख सकते हैं।
- किसी के सामने बाहर जाने की बात न करें।
- घर के आस-पास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। जिसका फोकस घर के गेट पर हो।
ये पुलिस ने किए हैं इंतजाम
- बीट पुलिसकर्मी ताला लगे घरों का विशेष ध्यान रखेंगे।
- दिन में गश्त के दौरान फेरी वालों को टोका जाएगा।
- इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फोकस चेक करेंगे।
- इलाके में रहने वाले शातिरों की सक्रियता चेक की जाएगी।
- रात के समय गश्त बढ़ाई जाएगी।
सभी थानाध्यक्षों को गश्त बढ़ाकर चोरी की वारदातों को रोकने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस की स्पेशल टीमें लगातार गश्त करेंगी।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह डीआईजी/ एसएसपी कानपुर