- एटीएस और आईटीबीपी के जवानों को प्रशिक्षण में फायर एंड सेफ्टी रूल, हैंडलिंग एंड कीपिंग, कैरी पोजीशन की दी जानकारी
kanpur : अगर तुम्हारा असलहा फायरिंग को दौरान फंस जाए और दुश्मन सामने हो तो क्या करोगे? टारगेट पर कितने सेंकेंड में हिट करना है? आम पुलिसकर्मियों से खुद को किस तरह से अलग करेंगे? अगर आपका अधिकारी घिर गया है तो आप उसे कैसे बाहर लाएंगे? इस तरह के न जाने कितने सवालों से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के 30 जवानों को तीन दिन तक सामना करना पड़ा। तीन दिन तक एटीएस और आईटीबीपी के उस्तादों ने इन जवानों को आउटडोर और इनडोर ट्रेनिंग दी। जिसके बाद ये जवान हाईटेक वेपंस को ऑपरेट करने में माहिर हो गए।
30 जवानों का किया चयन
तीन दिन तक चलने वाली इस ट्रेनिंग के लिए कानपुर कमिश्नरेट से 30 जवानों का चयन किया गया था। ट्रेनिंग में फायर एंड सेफ्टी रूल, हैंडलिंग एंड कीपिंग वेपंस, कैरी पोजीशन के बारे में जवानों को बताया गया। जिससे विपरीत हालातों में जवान उपद्रवियों से निपट सके। सेटरडे शाम ट्रेनिंग के बाद इन 30 जवानों का एग्जाम भी हुआ। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के सामने हुई इस परीक्षा के बाद सभी ट्रेंड जवानों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस दौरान डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, डीसीपी ट्रैफिक बीबीटीजीएस मूर्ती,एडीसीपी निखिल पाठक ने जवानों को पुलिस बल की बारीकियां बताईं।