कानपुर(ब्यूरो)। सेंट्रल गवर्नमेंट की नई स्क्रैप पॉलिसी मार्च में लागू होने जा रही है। इसके तहत कानपुर में जल्द ही तीन स्क्रैप सेंटर खोले जाएंगे। स्क्रैप सेंटर्स को लेकर मुख्यालय ने पॉलिसी जारी कर दी है। जिसके तहत सिटी में लाइट व्हीकल, मीडियम और हैवी व्हीकल के लिए अलग-अलग स्कै्रप सेंटर खोले जाने हैं। जारी की गई पॉलिसी के तहत सेंटर खोलने के इच्छुक लोग मानकों को पूरा कर अप्लाई कर सकते हैं। आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि नई स्क्रैप पॉलिसी मार्च में लागू हो जाएगी। यूपी देश का पहला स्टेट है जहां नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लागू कर दी गई है। इससे सिटी के पॉल्यूशन स्टेटस में काफी सुधार आएगा।
खटारा व्हीकल होंगे जब्त
सिटी में नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लागू होने के बाद आरटीओ व ट्रैफिक विभाग अभियान चलाएगा। जिसमें खटारा वाहनों को पकडक़र जब्त किया जाएगा। इन वाहनों को नियमानुसार स्क्रैप सेंटर में ले जाकर स्कै्रप करा दिया जाएगा। जिसके बाद वाहन के मालिक को नियमानुसार वाहन की वर्तमान कीमत दी जाएगी। आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक कानपुर समेत यूपी में कॉमर्शियल छोटे व्हीकल में डीजल गाडिय़ों की उम्र 10 साल और पेट्रोल गाडिय़ों की उम्र 15 साल निर्धारित की गई है।
फिटनेस चेक के बाद रिन्युअल
आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि प्राइवेट डीजल वाहनों की उम्र कॉमर्शियल वाहनों की अपेक्षा पांच साल अधिक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट फोर व्हीलर डीजल वाहन 15 वर्ष और पेट्रोल वाहन की उम्र 20 साल निर्धारित की गई है। क्योंकि कंपनी व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 15 साल का देता है। इसलिए प्राइवेट व्हीकल का ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर में फिटनेस चेक करने के बाद पांच साल के लिए रिन्युअल किया जाएगा।
तीन कैटेगरी के होंगे स्क्रैप सेंटर
लाइट व्हीकल स्कैप सेंटर
- एक एकड़ जमीन होनी चाहिए
- मैकेनिकल इंजीनियर जरूरी
- कम्प्यूटर ट्रेंड पांच लोगों की टीम
- डीएम का प्रमाणित करेक्टर सर्टिफिकेट
-------------------------
मीडियम व्हीकल स्कै्रप सेंटर
- 2.50 एकड़ जमीन होना आवश्यक
- एक मैकेनिकल इंजीनियर जरूरी
- कम्प्यूटर ट्रेंड पांच वर्कर्स की टीम
- डीएम का प्रमाणित करेक्टर सर्टिफिकेट
-------------------------
हैवी व्हीकल स्क्रैप सेंटर
- 3 एकड़ जमीन होना आवश्यक
- एक मैकेनिकल इंजीनियर होगा
- कम्प्यूटर ट्रेंड पांच लोगों का स्टॉफ
- डीएम का प्रमाणित करेक्टर सर्टिफिकेट
---------------------
स्कै्रप पॉलिसी में निर्धारित उम्र सीमा
एनसीआर के डीजल वाहन-10 वर्ष
एनसीआर के पेट्रोल वाहन -15 वर्ष
यूपी के प्राइवेट डीजल वाहन- 15 वर्ष
यूपी के प्राइवेट पेट्रोल वाहन- 20 वर्ष
यूपी के कामर्शियल वाहन- 15 वर्ष
-------------------------
एक लाख से अधिक वाहन होंगे स्क्रैप
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक कानपुर में एक लाख से अधिक प्राइवेट व कॉमर्शियल व्हीकल नई पॉलिसी के तहत स्कै्रप होंगे। इनमें सबसे अधिक संख्या कॉमर्शियल वाहनों की है। जो 15 साल पूरा करने के बाद रजिस्ट्रेशन रिन्यू करा सडक़ों पर चल रहे हैं। मार्च में नई पॉलिसी लागू होने के बाद ऐसे लगभग 60 हजार से अधिक वाहन स्कै्रप कर दिए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 40 हजार प्राइवेट वाहन भी हैं जिनमें बाइक, कार व अन्य गाडिय़ां है। जो नई स्कै्रप पॉलिसी के तहत आते हैं।
कानपुर में स्कैप सेंटर खोलने के लिए मुख्यालय से पॉलिसी जारी की गई है। कानपुर में तीन स्कैप सेंटर खोले जाएंगे। कानपुर समेत यूपी में स्कैप पॉलिसी लागू कर दी गई है।
राजेश सिंह, आरटीओ, प्रशासन