कानपुर (ब्यूरो) भोगनीपुर जगदीशपुर गांव के रहने वाले किसान इंद्रजीत घर के अंदर पड़े टिन शेड के नीचे आराम कर रहे थे। तभी वो टिन शेड के सहारे लगे लोहे के पाइप को पकड़ कर उठने लगे। इसी दौरान पाइप में आ रहे करंट की चपेट में आ गए। इंद्रजीत के बेटे राजेंद्र ने पिता को करंट की चपेट में देखा तो उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। उसने भी अपने पिता को पकड़ लिया। जिसके चलते वह भी करंट की चपेट में आ गया। तभी चाचा व चचेरे भाई को करंट की चपेट में देखकर पास में मौजूद मुकेश ने शोर मचाना शुरू किया। बिजली के तार को हटाने का प्रयास किया तो वह भी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और तीनों को लेकर सीएचसी पहुंचे।

पोल में उतरा करंट
सीएचसी में डॉक्टरों ने इंद्रजीत व उसके बेटे राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश का इलाज शुरू कर दिया है.घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि टिन शेड के ऊपर से बिजली का तार जा रहा था। जिसके कारण लोहे के पोल में करंट उतरने की जानकारी मिली है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन्वर्टर के करंट से मैकेनिक की मौत
घाटमपुर के पतारा कस्बा निवासी शिवकरन सिंह का 30 साल का बेटा राज प्रताप जहांगीराबाद में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है। शुक्रवार शाम राज प्रताप दुकान में इन्वर्टर सही कर रहे थे। इस दौरान उन्हें करेंट लग गया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। पड़ोसी दुकानदारों ने फोनकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन युवक को आनन फानन घाटमपुर सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिछले साल 27 नवंबर को ही राज प्रताप की शादी बिधनू के दलेलपुर गांव निवासी शालिनी के साथ हुई थी।