- हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में फरार बाबा ठाकुर और राजवल्लभ के मददगारों को पुलिस ने उठाया

>kanpur@inext.co.in

KANPUR :: नौबस्ता में पूर्व भाजपा नेता की बर्थडे पार्टी में आए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस कस्टडी से छुड़ा लिया गया था। मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बर्रा पुलिस ने फरारी काट रहे लोगों के तीन मददगारों को उठाकर पूछताछ शुरू की है। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो-दो टीमें कन्नौज और औरैया में डेरा डाले हैं।

ो जून को हुआ था हंगामा

भाजपा नेता रहे नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह आया था। पुलिस ने उसे दबोचा था। नारायण और उसके समर्थकों ने जबरन मनोज को छुड़ा लिया था। मामले में फरार चल रहे जुआरी धीरू शर्मा, राजबल्लभ पांडेय, बाबा ठाकुर और अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक तीनों की आखिरी लोकेशन औरैया में मिली थी। जिसके बाद तीनों के मोबाइल नंबर स्विचआफ हो गए। पुलिस ने तीनों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाई है। सीडीआर के सहारे पुलिस फरार आरोपियों के मददगारों को पकड़कर दबाव बना रही है।

आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। फरार आरोपियों के तीन मददगारों को उठाकर पूछताछ की जा रही है

- विकास कुमार पांडेय, एसीपी गो¨वद नगर