-नया आधार कार्ड बनवाने और अपडेशन के लिए सेंटर पर उमड़ रही भारी भीड़, तीन महीने बाद की दी जा रही है डेट
- चंद बैंकों और डाकघरों को बनाया है सेंटर, एक सेंटर पर एक दिन में औसतन 10 कार्ड भी नहीं बन रहे, कई सेंटर पर काम जीरो
KANPUR: नया बैंक अकाउंट खोलना हो, इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी हो, डीएल बनवाना, पैन चाहिए या फिर सिम कार्ड। हर काम के लिए चाहिए आधार। यह सिर्फ एक कार्ड नहीं बल्कि जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। लेकिन, इसके बावजूद किसी को आधार बनवाना हो या फिर अपडेट कराना हो कम से कम तीन महीने का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इतनी बड़ी आबादी वाले शहर में सरकार ने चंद आधार सेंटर बनाए हैं जहां लंबी वेटिंग चल रही है। ये चंद सेंटर कुछ चुनिंदा बैंकों और पोस्ट ऑफिस में ही चल रहे हैं। जहां कर्मचारियों को अपना काम करने के साथ ये एक्सट्रा वर्क भी देखना पड़ता है। ऐसे में एक सेंटर पर 10 से 15 आधार बनाए या अपडेट किये जाते हैं। कई सेंटर पर तो काम ही नहीं चल रहा है। आधार के लिए इतनी लंबी वेटिंग देख कानपुराइट्स भी हैरान हैं।
12 दिसंबर की डेट मिली
बता दें कि सिटी में 100 से अधिक सेंटर्स में आधार कार्ड से जुड़े कार्य हो रहे हैं। इसमें ज्यादातर पोस्ट ऑफिस हैं। लोगों की शिकायत पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने इसको लेकर कई पोस्ट ऑफिस और बैंक में जाकर तहकीकात की। शास्त्री नगर स्थित पोस्ट ऑफिस में टीम गई तो आधार अपग्रेडेशन के लिए एक फॉर्म के साथ 12 दिसंबर 2020 एक पर्ची पर लिखकर दे दिया। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी स्थित पोस्ट ऑफिस में 18 नवंबर 2020 की डेट दी गई। जबकि नगर निगम जोन-4 स्थित ऑफिस में आधार को लेकर कोई काम होते नहीं मिला। वहीं रेलबाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में भी आधार को लेकर कोई काम होते नहीं मिला।
------------------
11 हजार से ज्यादा अपग्रेडेशन
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट में दर्ज लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक पिछले 30 दिनों में कानपुर अर्बन एरिया में 11,448 लोगों ने आधार में अपडेट कराया, जबकि 4230 लोगों ने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया। कई जगहों पर भारी संख्या में आधार कार्ड के लिए लोग पहुंच रहे हैं, जबकि कई जगहों पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहता है। पोस्ट ऑफिसेस में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है।
----------------
सबसे ज्यादा भीड़ वाले आधार सेंटर
एरिया आधार इनरोल अपडेट
किदवई नगर पोस्ट ऑफिस 269 784
हरजेंद्र नगर पोस्ट ऑफिस 268 811
नवाबगंज पोस्ट ऑफिस 102 770
मार्बल मार्केट स्थित बैंक 107 400
दादा नगर स्थित बैंक 112 431
कानपुर हेड पोस्ट ऑफिस 374 1602
कैंट पोस्ट ऑफिस 113 572
ग्वालटोली स्थित बैंक 128 657
नोट- आंकड़े यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक 19 सितंबर तक के हैं।
---------------
सीएससी सेंटर्स में एक भी एनरोलमेंट नहीं
एरिया अपडेट
रावतपुर गांव 18
साकेत नगर 742
मर्दनपुर 70
अशोक नगर 36
दर्शनपुरवा 55
आनंद नगर 50
मछरिया 18
नोट- आंकड़े यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक 19 सितंबर तक के हैं।
--------------
इन सेंटर्स पर बेहद कम काम
एरिया आधार इनरोल अपडेट
सर्वोदय नगर पोस्ट ऑफिस 5 13
नरौना एक्सचेंज चौराहा पीओ 2 19
चकेरी एयरोड्रम पीओ 6 13
किदवई नगर पीओ 2 8
नगर निगम जोन-6 0 26
नगर निगम जोन-4 8 18
कानपुर कैंट पीओ 1 19
नोट- आंकड़े यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक 19 सितंबर तक के हैं।
---------------
30 दिन में नहीं हुआ एक भी काम
एरिया इनरोल अपडेट
गोविंद नगर वेस्ट पीओ 00 00
रेलबाजार 00 00
मुंशीपुरवा 00 00
ट्रांसपोर्ट नगर 00 00
---------------
आधार अपडेट कराने के लिए अगस्त से ट्राई कर रहा था। 12 सितंबर की डेट मिली, तब जाकर कहीं आधार अपडेट करा पाया।
-कुशाग्र तिवारी, केशवपुरम
मेरी शादी के बाद मुझे आधार में एड्रेस चेंज कराना है। कई पोस्ट ऑफिसेस में गई, हर जगह 2 से 3 महीने बाद की डेट मिल रही है।
-कंचन, ट्रांसपोर्ट नगर
प्राइवेट सेंटर्स के बंद होने से आधार कार्ड में अपग्रेडेशन और नया बनवाने को लेकर काफी मुश्किल हो रही है। मैं भी 2 महीने बाद की वेटिंग लेकर बैठा हूं।
-अमित पटेल, विजय नगर
पोस्ट ऑफिसेस में आधार अपडेट और इनरोल को लेकर पैसे तो नहीं लग रहे हैं, लेकिन वेटिंग मिलने से काफी परेशानी हो रही है। आधार में एड्रेस चेंज कराना था, लेकिन नहीं हो पा रहा है।
-शिवेष सिंह, काकादेव
------------------
30 दिन में आधार का आंकड़ा
टोटल आधार अपग्रेडेशन- 11,448
टोटल नए आधार बने- 4230
-----------------