- बेसिक शिक्षा विभाग ने निजी कंपनी से पोर्टल के लिए किया करार
KANPUR: प्राइमरी के फ् लाख स्टूडेंट अब ओपन एजुकेशन रिसोर्स पोर्टल- विकल्प के माध्यम से पढ़ सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग और एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी की ओर से इस पोर्टल को तैयार किया गया है। पोर्टल परच्बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके टीचर मददगार होंगे.च्बच्चों को भी इस पोर्टल की मदद से कभी भी पढ़ाई का मौका मिल सकेगा। टीचर्स को पोर्टल पर अपनी ओर से वीडियो अपलोड करने का भी विकल्प दिया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इस पोर्टल के लिए कंटेंट तैयार कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री ने पोर्टल को लांच कर दिया था।