-फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की लैब से आई जांच रिपोर्ट में फूड सैंपल हुए फेल, एडीएम सिटी ने लगाया जुर्माना

KANPUR: फूड सेफ्टी मानकों के विपरित लोगों को खाद्य सामग्री बेचना महंगा पड़ गया। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने मिलावट के आरोपी 8 कारोबारियों पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने अभियान पिछले दिनों खाद्य कारोबारियों से मिलावट होने के शक में फूड सैंपल कलेक्ट किए थे। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य पदार्थों के नमूने में मिलावट मिलने के बाद एडीएम सिटी न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया था।

27 टीमों ने की छापेमारी

मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की 27 टीमें कारोबारियों के यहां छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही हैं। इसी कड़ी में विभाग ने 8 कारोबारियों के यहां से नमूने भरे थे। नमूनों की जांच की गई तो मिलावट मिली। अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह के मुताबिक बेलरावा सफीपुर के संतोष कुमार के डिब्बे से लिए गए दूध के नमूने में फैट की कमी मिली। कारोबारी संतोष पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह बाबा आनंदेश्वर दूध डेयरी बाबू पुरवा से लिए गए पनीर के नमूने में वसा मानक से कम मिला। मामले में कारोबारी नवीन चंद्र गुप्ता पर 60 हजार रुपए का जुर्माना समेत अन्य पर भी जुर्माना लगाया गया।