उसकी पहचान 45 वर्षीय रेडक्लिफ के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस को घटनास्थल से विस्फोटक पदार्थ भी मिला है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखा। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई। खबरों में घटना की वजह एक घरेलू विवाद को बताया गया है।

गोलीबारी की घटना 11.15 जीएमटी के आसपास की है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की जहां आसपास की दुकानें वगैरह बंद हो गई थीं। घटनास्थल पर एफबीआई के जवानों के अलावा त्वरित कार्रवाई करने वाली 'स्वात-टीम' और वार्ताकारों को भेजा गया था।

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

विस्कॉन्सिन में इस वर्ष गोलीबारी की ये दूसरी घटना है। अगस्त में ओक क्रीक शहर में एक गुरूद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना में सात लोग मारे गए थे।

अगस्त में ही न्यूयॉर्क शहर की मशहूर इंपायर स्टेट बिल्डिंग के पास हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए थे और आठ घायल हुए थे। मरने वालों में हमलावर भी शामिल था।

इसी बर्ष जुलाई में अमरीका के ही डेनवर शहर में बैटमैन फ़िल्म के प्रीमियर दौरान सिनेमा घर में धुँआ छोड़ने के बाद एक नकाबपोश बंदूकधारी ने अंधाधुँध गोलीबारी की थी। गोलीबारी की इस घटना में कम से कम 12 लोग मारे गए थे और 50 अन्य घायल हुए थे।

International News inextlive from World News Desk