कानपुर (ब्यूरो) 'महोदय, आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। इस पर पत्नी, बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर नाराज होकर मायके चली गई है, जिसकी वजह से प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। अत: आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 4.8.2022 से 6.8.2022 तक आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोडऩे की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

जो सच्चाई है लिख दी
बेसिक शिक्षा विभाग के कानपुर नगर में प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात लिपिक शमशाद अहमद ने यह पत्र अवकाश स्वीकृत करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को लिखा था। रोचक अंदाज में लिखा गया यह पत्र मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। चंद घंटों में यह पत्र बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बन गया। लिपिक शमशाद ने बताया कि जो सच्चाई थी, उसी को वजह बताकर प्रार्थनापत्र दिया है। अब अवकाश स्वीकृत होने का इंतजार है। इस संबंध में प्रेमनगर सीआरसी के खंड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ने बताया कि लिपिक की तरफ से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन पत्र मिलने पर नियमानुसार अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।