हाउस टैक्स का करीब 14 लाख रुपए बकाया था
KANPUR: मंडे को नगर निगम ने हाउस टैक्स के बड़े बकायेदारों के साथ सरकारी भवन को भी नहीं बख्शा। रूमा स्थित यूपीएसआईडीसी के 3 भवनों पर पर हाउस टैक्स का करीब 14 लाख रुपए बकाया था। कई नोटिसों के बाद भी हाउस टैक्स जमा न करने पर मंडे को नगर निगम ने रूमा स्थित तीनों बिल्डिंग को सीज कर दिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यूपीएआईडीसी द्वारा 2.50 लाख रुपए का चेक दिया गया, जिसके बाद सील ख्ाोली गई।
2 टेनरीज से वसूला जुर्माना
इसी प्रकार तिवारीपुर में 2 टेनरी इकाईयों से भी हाउस टैक्स का 1.10 लाख और 50 हजार रुपए की वसूली की गई। पार्ट पेमेंट करने के बाद दोनों टेनरीज की सील को खोला गया। वसूली अभियान में जोन-2 कर अधीक्षक रामबली पाल, बेचन प्रसाद, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।