-शहर में कोरोना कहर और बढ़ा, नए पेशेंट मिलने के साथ ही 5 और पेशेंट्स ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
-101 पेशेंट को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, अभी भी सिटी में 1700 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस
KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। सैटरडे को सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में सिटी में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 263 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 5 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सैटरडे शाम तक की रिपोर्ट में 205 संक्रमित भी इसी आंकड़े में शामिल है। 101 पेशेंट को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। हांलाकि अभी भी सिटी में 1700 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। सिटी में कोरोना संक्रमितों का मार्टेलिटी रेट 4.6 परसेंट हैं। कोरोना से मरने वाले 90 परसेंट मरीज पहले से ही किसी दूसरी बीमारी से पीडि़त थे।
इन संक्रमितों की हुई मौत
घंटाघर-72 साल महिला
चमनगंज-45 साल पुरुष
लाटूशरोड-85 साल महिला
हरजिंदर नगर-28 साल पुरुष
नौबस्ता-60 साल महिला
-----------
इन इलाकों से मिले संक्रमित
पी रोड, आवास विकास , जेक मंदिर, मनीराम बगिया, घाटमपुर, सूटरगंज, केशवपुरम, बंगाली मोहाल, नौबस्ता, नवाबगंज, अफीमकोठी, नारायणपुरी, ईदगाह कॉलोनी, झकरकटी, मंधना, ज्योरा, मकड़ीखेड़ा, बिठूर, अंबेदकरपुरम, सनिगवां, चटाईमोहाल, आईटीआई,गांधीग्राम, एल्डिको गार्डन, नवीन नगर, लखनपुर, रौशन नगर, जानकीपुरम, आरके नगर, साकेत नगर, लाल कॉलोनी, सिविल लाइंस, स्वरूप नगर, बर्रा, तिलक नगर, अशोक नगर, आजाद नगर, यशोदा नगर, श्याम नगर, हर्षनगर, उद्योग नगर, जूही, कुलीबाजार, जाजमऊ, अनवरगंज, लालबंगला, शास्त्रीनगर, काकादेव,परमट, मेडिकल कालेज कैंपस, पनकी, हंसपुरम, दर्शनपुरवा।
अब तक 1749 स्वस्थ
सैटरडे को सिटी के अलग अलग कोविड हॉस्पिटल से कुल 101 कोरोना पेशेंट को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 18 पेशेंट एलएलआर हॉस्पिटल से, 7 कांशीराम से, 29 रामा मेडिकल कॉलेज से, 8 एसपीएम हॉस्पिटल से, 6 जीटीबी हॉस्पिटल से, 24 नारायणा कॉलेज से और 9 ईएसआई जाजमऊ से डिस्चार्ज किए गए। इसी के साथ सिटी में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1749 तक पहुंच गया है।
सर्विलांस से बढ़ी सैंपलिंग
कोरोना वायरस को लेकर सैपलिंग की रफ्तार सैटरडे को भी तेज रही। स्वास्थ्य विभाग और एलएलआर हॉस्पिटल की ओर से कुल 1288 सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए कोविड-19 लैब भेजे गए। सबसे ज्यादा 803 सैंपल सर्विलांस के जरिए जांच को भेजे गए। रैंडम सैंपलिंग से 58, एलएलआर हॉस्पिटल से 149 और अन्य 253 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
------------
कोरोना संक्रमितों के लिए बढ़ी बेड कैपेसिटी
एल-3 लेवल-
200 बेड
--------
एल-2 लेवल-
575 बेड
---------
एल-1 लेवल-
2265 बेड
-----------