कानपुर (ब्यूरो) कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान ही स्टूडेंट्स को अपने कौशल का सही आंकलन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य यूनिवर्सिटी के साथ कॉलेजों के स्टूडेंट्स को जॉब उपलब्ध कराना है।

ये कंपनियां हुईं शामिल
मेले में आदित्य बिरला, मदरसन सूमी, एचडीएफसी, कैपरो मारुति, वी5 ग्लोबल, क्रोमा, पॉलीकैब, ल्यूपिन, अमेज़ॉन, एयरटेल, टीम लीज, डिजिटल पहचान, स्टार यूनियन दाई इची, जस्ट डायल, इंडिया मार्ट, मैजिक बस ग्रुप, जॉब फिक्स, एस.बी.आई लाइफ, जोमैटो, रैपिडो, शैडो फैक्स, जियो मार्ट, श्रेया एंटरप्राइजेज, बीडब्ल्यू ग्रुप, इटेनिक, बजाज कैपिटल, ईपीसी सोलर सिस्टम, ग्लोबल ट्रेड, पाइन लैब्स, रेडमी, हिंदुजा ग्रुप, श्रीराम ग्रुप आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया। 5 लाख तक का सालाना पैकेज ऑफर किया गया।