कानपुर (ब्यूरो) ड्राइव में अमेजन-पे और एयरटेल ने 50-50 टीम लीडर का सेलेक्शन किया। सिटी मॉल ने कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर और डिलीवरी बॉय का चयन किया। वहींं जेप्टो ने अकाउंट मैनेजर तथा डिलीवरी बॉय का सेलेक्शन किया। स्विगी और जोमैटो ने डिलीवरी बॉय प्रोफाइल के लिए साक्षात्कार लिया। पाइन लैबस ने टेलीकॉलर प्रोफाइल के लिए तथा मेडिकामेंट ने बिजनेस एसोसिएट की पोस्ट के लिए साक्षात्कार किया। जी4एस ने अनुभवी सुपरवाइजर के लिए इंटरव्यू किया। एसबीआई लाइफ ने बीमा एडवाइजर की पोस्ट के लिए स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया।

प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास
प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों को उनके कॅरियर के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है, जिससे छात्रों को अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में रोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश करते रहेंगे। इस मौके पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, सीडीसी डॉयेरक्टर डॉ। आरके द्विवेदी,प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ। राशि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।