कानपुर (ब्यूरो) यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहली बार परीक्षा शुल्क के साथ डिग्री शुल्क 1000 रुपये जमा करने का नियम बनाया है। यह शुल्क परीक्षा शुल्क के साथ ही लिया गया है। डिग्री स्टूडेंट्स के घर भेजने का नियम बनाया गया है। कॉलेजों ने भी इसका विरोध किया था और डिग्री शुल्क बाद भी लेने का अनुरोध किया था लेकिन उस पर विचार नहीं किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्राब्लम
यूनिवर्सिटी का दायरा कानपुर नगर के अलावा कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया, इटावा, उन्नाव आदि जिलों में हैं। इसके साथ ही फाइल ईयर के स्टूडेंट्स हरदोई, लखीमपुर खीरी में भी हैं। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेजों में स्टूडेंट्स डिग्री शुल्क देने से कतरा रहे हैं।
5 मई से यूनिवर्सिटी की परीक्षा
यूनिवर्सिटी की परीक्षा 5 मई से होनी है, ऐसे में इन स्टूडेंट्स का क्या होगा इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। डिग्री के साथ ही कई स्टूडेंट्स ने तो परीक्षा शुल्क भी जमा नहीं किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने काफी समय दिया है इसके बावजूद भी स्टूडेंट्स ने शुल्क जमा नहीं किया है।
सभी स्टूडेंट्स परीक्षा और डिग्री शुल्क जमा कर दें इसलिए छूट दी गई थी। जिन्होंने परीक्षा शुल्क जमा किया है। उनकी परीक्षा कराई जाएगी। जो बचे हैं अगर उनके बारे में लिखित सूचना मिलती है तो कुछ विचार किया जाएगा।
अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी