कानपुर (ब्यूरो) पिछले वर्ष की तुलना इस साल मार्च में ही पॉवर की डिमांड अधिक हो गई। जबरदस्त गर्मी के कारण गर्मी पॉवर की डिमांड(लोड) ने मई में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। 20 मई को लोड 723 मेगावॉट पहुंच गया था, जो कि केस्को की हिस्ट्री में अब तक की सबसे अधिक पॉवर डिमांड रही है। जून में यह भी रिकार्ड टूट गया। 13 जून को लोड 756 मेगावॉट पहुंच गया। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया में मैक्सिमम लोड 88 मेगावॉट तक पहुंचा।

जले ट्रांसफॉर्मर व केबिल

रिकार्डतोड़ पॉवर की डिमांड की वजह से केस्को के ट्रांसफॉर्मर व एबी केबल जलने लगे और कंडक्टर टूटने लगे। कानपुराइट्स को बिजली संकट से जूझना पड़ा। ओवरलोडिंग के कारण फीडर की ट्रिपिंग समस्या बढ़ गई। लो वोल्टेज की समस्या की एक बड़ी वजह भी रिकार्ड तोड़ पॉवर की डिमांड साबित हुई है।

सबसे अधिक शिकायतें

रिकार्ड तोड़ पॉवर की डिमांड देख केस्को ऑफिसर्स ने ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमतावृद्धि का डिसीजन किया है। गर्मी में सबसे अधिक शिकायतें बिजली संकट और लो वोल्टेज की रही। इस वजह से यूपीपीसीएल से पास हुए 25 करोड़ के बिजनेस प्लान में इन्हीं समस्याओं को दूर करने की केस्को ने तैयारी की है। ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमतावृद्धि की जाएगी। 250 की जगह 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इसी तरह ओवरलोड 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर के अलावा एक और ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। ओवरलोडिंग खत्म करने को फीडर बाईफरगेशन किया जाएगा। जर्जर कंडक्टर व एबीसी लाइन बदली जाएगी। केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने बताया कि यूपीपीसीएल से बिजनेस प्लान के अंर्तगत 25 करोड के कार्यों को मंजूरी मिल गई। ओवरलोडिंग व लो वोल्टेज की समस्या जल्द ही दूर की जाएगी।

ये वर्क होंगे

ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमतावृद्धि-- 2.56 करोड़

11 केवी एलटी लाइन, एबी केबल-- 5.92 करोड़

33 केवी वक्र्स-- 53.56 लाख

अंडरग्र्राउंड केबल- 63.68 लाख

आईटी रिलेटेड वर्क-- 3 करोड़

अदर वर्क -- 10.43 करोड़

मैक्सिमम पॉवर लोड (रेजीडेंशियल)

मंथ--2021--2022

मार्च-- 510--592

अप्रैल--549--684

मई--578-- 723

जून--703--756

(पॉवर लोड मेगावॉट में है)

गर्मी में डैमेज हुए ट्रांसफॉर्मर

राम स्वीट्स बर्रा 2 , न्यू टीटू ढाबा विद्युत कालोनी, बस स्टॉप पशुपति नगर, मंगला विहार, केआईटी हैरिसगंज, यशोदा नगर, चुंगी चौराहा बिठूर

ब्रेकडाउन की लगी रही लाइन

21 जून--

-जीआईसी सबस्टेशन सुबह 8 से 10 बजे तक ठप रहा

- शिवाला फीडर का आउटडोर बॉक्स फटा

--साइकिल मार्केट के लालकुआं फीडर की डिस्क टूटी

--सुजातगंज सबस्टेशन के न्यू गांव की केबल चिपकी

--यूनिवर्सिटी फीडर में ब्रेकडाउन

20 जून

-वाजिदपुर सबस्टेशन के सिद्धनाथ फीडर की लाइन टूटी

-आरबीआई फीडर की 11 केवी लाइन जली

-- लालकुआं साइकिल मार्केट फीडर का गमला फटा

--

18 जून

--सुजातगंज फीडर की ट्राली में हुआ धमाका, सप्लाई ठप

-- इनकमर में फॉल्ट के कारण मोतीझील व पामकोर्ट फीडर ठप