- सैटरडे को 3639 सैंपल जांच के लिए भेजे, एंटीजेन कार्ड टेस्टिंग में 174 पॉजिटिव, एक्टिव केस 3200 से कम

-212 पेशेंट का होम आइसोलेशन पूरा, 7 पेशेंट्स की कोरोना से मौत, मरने वालों का आंकड़ा 425 पर पहुंचा

KANPUR: सिटी में कोरोना पेशेंट्स को आइडेंटिफाई करने के लिए बढ़ाई गई टेस्टिंग कैपेसिटी के बाद भी नए संक्रमितों की संख्या में खास फर्क नहीं पड़ा है। बीते तीन दिनों से 3 हजार से ज्यादा सैंपल की टेस्टिंग के बाद भी कोरोना के नए केसेस की संख्या सीमित है। सैटरडे को भी सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक 276 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 240 ने कोरोना वायरस को मात दे दी। अलग अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भर्ती 7 पेशेंट्स की इस बीमारी से मौत हो गई। हांलाकि इनमें से कई पेशेंट्स दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीडि़ थे। एलएलआर हॉस्पिटल, कांशीराम हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कालेज और एक पेशेंट की लखनऊ के एक हॉस्पिटल में मौत हुई।

इन एरियाज के पेशेंट्स की मौत हुई

किदवई नगर-65 साल महिला,पुराना कानपुर-40 साल पुरुष, यशोदा नगर- 70 साल पुरुष, श्याम नगर-83 साल पुरुष,रमईपुर-50 महिला,स्वरुप नगर-73 पुरुष, बाबूपुरवा-88 साल महिला

इन एरियाज में मिले नए संक्रमित

स्वरुप नगर, पांडुनगर, बाबूपुरवा, किदवई नगर, रेलबाजार, चकेरी, नौबस्ता,बर्रा, कल्याणपुर,सिविल लाइंस, जनरलगंज, आरकेनगर, एडीजी आफिस,मलिकपुरम, रतनपुर कालोनी, दबौली, पनकी, काकादेव, नानकारी, लालबंगला, मैकराबर्टगंज, गोपाल नगर, एनआरआई सिटी, जाजमऊ, कैंट, केशवपुरम,सर्वोदय नगर, पुलिस लाइन, तुलसीनगर, बारासिरोही, नवाबगंज, गोविंदनगर, कांजीखेड़ा, जूही, सूटरगंज,प्रेमनगर, अहिरवां, बगाही, मालरोड, हरजिंदरनगर।

पोर्टल पर अपलोड करने में देरी

कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े को स्टेट कंट्रोल रूम व आईसीएमआर की वेबसाइट पर अपलोड करने में स्वास्थ्य विभाग की लेटलतीफी भी सामने आई है। 21 से 24 अगस्त के बीच हुई पांच संक्रमितों की मौतों के आंकड़े को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फ्राईडे देर रात अपलोड किया गया। जिसके बाद सिटी में कोरोना से मरने वाले पेशेंट्स की संख्या 425 हो गई है।

कार्ड टेस्ट में 174 पॉजिटिव

सैटरडे को सिटी के कुल 3639 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 2313 सैंपल की एंटीजेन कार्ड टेस्ट से जांच की गई। जिसमें 174 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 956 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। जबकि 370 सैंपल ट्रूनॉट, सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए भेजे गए।

कोविड हॉस्पिटल्स में 28 रिकवर

सैटरडे को सिटी में होम आइसोलेशन में 212 पेशेंट्स सही हुए। जबकि 28 पेशेंट्स कोविड हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज किए गए। सबसे ज्यादा 14 पेशेंट्स रामा मेडिकल कॉलेज में रिकवर हुए जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। इसके अलावा एलएलआर हॉस्पिटल से 8 पेशेंट्स को छुट्टी मिली। रिजेंसी हॉस्पिटल में 3 पेशेंट रिकवर हुए। नारायणा व ईएसआई हॉस्पिटल से 1-1 कोविड पेशेंट को डिस्चार्ज किया गया।