-कमिश्नर ने सिंचाई विभाग का किया औचक निरीक्षण, अधिशाषी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई
KANPUR: सीएम के कड़े निर्देशों के बावजूद भी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में लोग टाइम से ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं। मंडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने सिंचाई विभाग का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10.30 बजे के निरीक्षण में भी 25 में से 23 कर्मचारी अब्सेंट मिले। यहां तक कि विभाग के अधिशाषी अभियंता, नलकूप खंड फर्स्ट भी अब्सेंट मिले। ऑफिस में रखरखाव भी बेहद खराब था।
सीन पर सिग्नेचर नहीं
अटेंडेंस रजिस्टर देखने पर अधिशासी अभियंता या पर्यवेक्षक द्वारा सीन लिखा गया, लेकिन सिग्नेचर नहीं मिले। इस घोर लापरवाही पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिशाषी अभियंता एके सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
1 महीने की सैलरी रोकी
इसके अलावा शासन को विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा। एसई सिंचाई विभाग को 25 मार्च तक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सभी कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई है। 1 महीने का वक्त देकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कमिश्नर ने कहा है।